Sonbhadra news : जय माँ दुर्गा पुजा समिति का अध्यक्ष बने राम नरायन सिंह गोंड
जय माँ दुर्गा पूजा सेवा समिति डाला बाजार की बैठक डा०राकेश सिंह की अध्यक्षता में बाजार स्थित पूजा स्थल पर सम्पन्न हुआ

sonbhadra
4:09 PM, September 2, 2025
एम शर्मा (संवाददाता )
डाला (सोनभद्र) । जय माँ दुर्गा पूजा सेवा समिति डाला बाजार की बैठक डा०राकेश सिंह की अध्यक्षता में बाजार स्थित पूजा स्थल पर सम्पन्न हुआ।जिसमें सर्वसम्मति से जय माँ दुर्गा पुजा समिति का अध्यक्ष राम नरायन सिंह गोंड को व महामंत्री सुधीर सिंह को बनाया गया।इसके साथ ही अंशू पटेल,गोविन्द भारद्वाज,दीपक राय व सूरज मिश्रा को उपाध्यक्ष।राजेश पटेल,धर्मेन्द्र राय,मनीष पाठक व बलवीर चन्द्रवंशी को मंत्री।अवनीश देव पांडेय व प्रशांत पाल को कोषाध्यक्ष।राकेश जायसवाल,विकाश जैन व धर्मू को पूजा पंडाल ब्यवस्थापक।आडिट की जिम्मेदारी राजीव को और त्रिभूवन पांडेय व श्रीनिवास को पूजा प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई।बैठक का संचालन सुभाष पाल ने किया।
इस दौरान दिनेश जैन,संतोष शर्मा,संतोष त्रिपाठी,महेश सोनी आदि लोग मौजूद रहे।