Sonbhadra News : नहर में चोटिल अवस्था में मिला बुजुर्ग, नहीं हुआ शिनाख्त
चुर्क चौकी अंतर्गत वार्ड नंबर 5 में कटिंग के पास नहर में एक बुजुर्ग व्यक्ति चोटिल अवस्था में गिरा पड़ा मिला । राहगीरों ने देखकर घायल बुजुर्ग को नहर से बाहर निकाला।

sonbhadra
10:08 PM, September 2, 2025
दिलीप श्रीवास्तव/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
चुर्क (सोनभद्र) । चुर्क चौकी अंतर्गत वार्ड नंबर 5 में कटिंग के पास नहर में एक बुजुर्ग व्यक्ति चोटिल अवस्था में गिरा पड़ा मिला । राहगीरों ने देखकर घायल बुजुर्ग को नहर से बाहर निकाला और उसे स्थानीय डॉक्टर के पास उसका प्राथमिक इलाज कराया । बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के सिर और चेहरे और पैर में चोट लगा है जिसकी वजह से उसकी पहचान नहीं हो पा रही है और घायल बुजुर्ग खुद से कुछ भी बता पाने में असमर्थ है । बाद में लोगों ने डायल 112 नम्बर को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर बुजुर्ग को जिला अस्पताल भेजवाया ।
अब सभी को बुजुर्ग के स्वस्थ होने का इंतजार है ताकि यह पता लग सके कि बुजुर्ग को चोट कैसे लगा ।