Sonbhadra News : "स्कूल चलो अभियान" के तहत निकाली गई रैली
प्रधानाध्यापक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना

सोनभद्र
3:56 PM, April 2, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। शिक्षा क्षेत्र दुद्धी अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय बुटवेढ़वा विढमगंज में आज स्कूल चलो अभियान की रैली प्रधानाध्यापक राज कमल यादव व अंजूरानी ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर शुरुआत की।
विद्यालय के बच्चों व शिक्षको ने सेवित क्षेत्र आदर्शनगर, शिवमन्दिर, मुस्लिम वस्ती व अन्य क्षेत्रों में रैली निकाल कर ग्रामीणों व अभिभावकों को अपने बच्चों के नामांकन व प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान बच्चों ने विभिन्न नारों जैसे आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे, एक भी बच्चा छुटा, संकल्प हमारा टूटा, हम भी स्कूल जाएंगे, मम्मी-पापा का मान बढ़ाएंगे व "हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है" आदि नारा लगाते हुए रैली में लोगों को जागरूक किया। प्रधानाध्यापक राजकमल यादव ने बताया कि 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को स्कूल में नामांकित कराने के साथ ही साथ रोज बच्चों को स्कूल भेजना हर माता-पिता का दायित्व होना चाहिए तभी बच्चों का भविष्य बेहतर हो सकता है। विद्यालयों में नया सत्र प्रारम्भ हो चुका है जो भी बच्चे नामांकन से छुटे है उन्हे जल्द प्रवेश दिलायें ताकि समय से उन्हें पाठ्यपुस्तके तया डी० बी०टी० का लाभ दिलाया जा सके।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका श्वेता जायसवाल, अनुराग तिवारी, शालिनी कुमारी व पद्मावती देवी आदि उपस्थित रहीं।