Sonbhadra News : संचारी रोग नियंत्रण एवं स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली
कम्पोजिट विद्यालय विंढमगंज में छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई रैली

sonbhadra
6:35 PM, July 3, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय विंढमगंज में आज स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर एसएमसी अध्यक्ष राकेश कुमार व प्रधानाध्यापक राजकमल ने संयुक्त रूप से छात्र व छात्राओं के द्वारा निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों ने सेवित क्षेत्र पटेल चौराहा, रामलीला ग्राउंड, आदर्श नगर, शिव मंदिर चौराहा, मुस्लिम बस्ती व कहारी मोहल्ला क्षेत्र में रैली निकाल कर अभिभावक को बच्चों को विद्यालय में प्रवेश एवं उपस्थिति हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान बच्चों ने नामांकन बढ़ाने के लिए निकाली गई रैली में विभिन्न नारे "एक भी बच्चा छुटा, संकल्प हमारा टूटा" , "हम भी स्कूल जाएंगे, मम्मी पापा का मान बढ़ाएंगे", " हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है" के साथ संचारी रोग नियंत्रण हेतु भी बच्चों ने नारे "संचारी रोग भगाना है, स्वच्छता को अपनाना है" , स्वच्छ स्वास्थ्य अपनाना है, संचारी रोगों को हराना है" के नारे लगाए।
इस मौके पर मौजूद प्रधानाध्यापक राजकमल यादव ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी प्रेम शंकर राम के निर्देशन में आज रैली निकाली गई जिसमें 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को स्कूल में नामांकित करने के साथ-साथ रोज बच्चों को स्कूल भेजना, अभिभावक का दायित्व होना चाहिए तभी बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। विद्यालय में जो भी बच्चे नामांकन में छूटे हैं उन्हें प्रवेश दिलाए ताकि समय से उन्हें पाठ्य पुस्तक तथा डीबीटी का लाभ दिलाया जा सके।
इस अवसर पर अनुराग तिवारी, अंजू रानी, श्वेता जायसवाल, पद्मावती देवी, चंचल गुप्ता व अभिभावक उपस्थित रहे।