Sonbhadra News : आंधी के साथ बारिश से बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से मिली राहत
जनपद में आज दोपहर अचानक से मौसम ने करवट ली। दोपहर के समय आसमान में घने काले बादल छा गए और तेज़ आंधी के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। मौसम में इस बदलाव से जहाँ गर्मी से बेहाल लोगों को बड़ी राहत मिली.....

sonbhadra
3:56 PM, May 4, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जनपद में आज दोपहर अचानक से मौसम ने करवट ली। दोपहर के समय आसमान में घने काले बादल छा गए और तेज़ आंधी के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। मौसम में इस बदलाव से जहाँ गर्मी से बेहाल लोगों को बड़ी राहत मिली, वहीं मौसम भी खुशनुमा हो गया, जिससे तापमान में गिरवाट दर्ज की गई। जनपद में बीते कई दिनों से गर्मी से लोग परेशान थे। गर्मी से राहत पाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे थे, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिल रही थी।
रविवार की सुबह सोनभद्रवासियों ने हल्की धूप के साथ शुरुआत की, लेकिन गर्मी का असर अपेक्षाकृत कम महसूस हुआ। दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और आसमान में बादल छा गए। दोपहर दो बजे के बाद जिले के कई हिस्सों में रिमझिम बारिश शुरू हो गई, जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। विगत दिनों में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित कर दिया था, हीटवेव से बचने के लिए लोग घरों में ही रहने के लिए मजबूर थे। बारिश के कारण जहाँ सड़कों पर जलभराव हो गया, वहीं धूल भरी आंधी चलने से वाहन चालकों को सड़कों पर लाइट जलाकर चलना पड़ा। आसमान में अभी भी बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं किसानों को इस बारिश से फायदा होगा। खेतों में पानी भर जाने से जुताई का काम आसान हो जाएगा।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, अभी कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।