Sonbhadra News : रेलवे डीटीएम को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से किया गया सम्मानित
चोपन के डीटीएम मोहम्मद तौसीफ उल्लाह को रेल मंत्री द्वारा अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर रेलकर्मियों में हर्ष का माहौल है।

sonbhadra
9:06 PM, January 14, 2026
घनश्याम पांडे/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । चोपन के डीटीएम मोहम्मद तौसीफ उल्लाह को रेल मंत्री द्वारा अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर रेलकर्मियों में हर्ष का माहौल है। इस उपलब्धि पर ईसीआरईयू की एक टीम ने डीटीएम कार्यालय पहुंचकर उन्हें मुबारकबाद दी और हौसला अफजाई की। इस अवसर पर जोनल संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार, चोपन शाखा अध्यक्ष संतोष दुबे, उपाध्यक्ष सतीश कुमार, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत यादव तथा एआईएलआरएसए के शाखा सचिव जावेद अख्तर ने डीटीएम मोहम्मद तौसीफ उल्लाह को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि डीटीएम मोहम्मद तौसीफ उल्लाह ने न केवल धनबाद मंडल का नाम रोशन किया है, बल्कि कभी ‘काला पानी’ कहे जाने वाले चोपन सेक्शन की छवि को भी राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। डीटीएम तौसीफ उल्लाह ने पुरस्कार का श्रेय सभी रेल कर्मचारियों को देते हुए कहा कि यह सम्मान टीमवर्क और सभी की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि में सभी रेलकर्मी बराबर के भागीदार हैं और आप सभी बधाई के पात्र हैं।
यूनियन अध्यक्ष संतोष दुबे ने सभी रेल कर्मचारियों की ओर से डीटीएम को हार्दिक धन्यवाद देते हुए नववर्ष का कैलेंडर सप्रेम भेंट किया। वहीं जोनल संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार ने कहा कि रेल कर्मचारी सदैव रेल के गौरव को बढ़ाने के लिए कदम से कदम मिलाकर साथ चलते रहेंगे।
एआईएलआरएसए के शाखा सचिव जावेद अख्तर ने इस अवसर पर रेलवे की वार्षिक खेल प्रतियोगिता के विषय में भी विचार-विमर्श किया।



