Sonbhadra News : नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा के संविदा कर्मचारी की हृदय गति रुकने से मौत
नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा के संविदा सफाई कर्मचारी की हृदय गति रुकने से मौत हो गयी। मृतिका बिंदिया उम्र लगभग 48 वर्ष पत्नी मदीना वार्ड नंबर 1 की निवासी थी।

sonbhadra
8:33 PM, January 14, 2026
दिलीप श्रीवास्तव/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
चुर्क (सोनभद्र)। नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा के संविदा सफाई कर्मचारी की हृदय गति रुकने से मौत हो गयी। मृतिका बिंदिया उम्र लगभग 48 वर्ष पत्नी मदीना वार्ड नंबर 1 की निवासी थी।
जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम लगभग 5:30 बजे शाम हृदय गति रुकने से संविदा सफाई कर्मचारी बिंदिया की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बिंदिया को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, तभी परिजन निजी साधन से जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृतक घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया । निधन होने की खबर मिलते ही नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा के चेयरमैन प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव, नगर के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सरोज, वार्ड नंबर 1 सभासद सूरज चंद्रवंशी तथा नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी घर पर परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।



