Sonbhadra news : एआईआरएफ की पहल पर रेलवे बोर्ड ने जारी किए निर्देश
बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि 1800 ग्रेड पे के रेलकर्मी आपस में स्वेच्छा से अपने अपने पदों और विभागों की किसी भी स्तर पर अदला बदली कर सकते हैं।

sonbhadra
3:13 PM, July 31, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
★ जोनल व मंडल स्तर पर पदों की अदला बदली संभव - ओ पी शर्मा
★ रेलकर्मियों के लिए राहतभरी खबर - उमेश कुमार सिंह
चोपन/ सोनभद्र । ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन द्वारा रेलवे बोर्ड के साथ हुई पी एन एम की बैठक में विभागीय अदला बदली के मामलों में पूर्व में जारी आदेशों को स्पष्टीकरण किए जाने की मांग पर बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि 1800 ग्रेड पे के रेलकर्मी आपस में स्वेच्छा से अपने अपने पदों और विभागों की किसी भी स्तर पर अदला बदली कर सकते हैं।
उक्त जानकारी देते हुए ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशनके जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने बताया कि इस संबंध में फेडरेशन द्वारा रेलवे बोर्ड की स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में रखे गए मद संख्या 20/2024 के तहत विभागीय अदला बदली मामलों पर स्पष्टीकरण मांगी गई थी क्योंकि यह देखा जा रहा था कि दो भिन्न विभागों के बीच आपसी सहमति से पदों की अदला बदली को मंडल व जोन स्तर पर स्वीकार नहीं किया जा रहा था। एआईआरएफ की मांग पर रेलवे बोर्ड ने अपने पत्र संख्या- ई (एन जी) /वन- 2020/ टी आर/13 ( ई- 3327313) दिनांक 08/07/2025 जारी करते हुए यह स्पष्ट किया है कि उक्त विषय में पूर्व के आदेश संख्या 99/2018 की कई स्थानों पर गलत व्याख्या की जा रही है । बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 1800 ग्रेड पे में कार्यरत दो रेलकर्मियों के बीच मंडल के अंदर या दो मंडलों के बीच या दो विभिन्न जोन्स में आपसी सहमति से उनके पदों और विभागों की अदला बदली की जा सकती है।
उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू चोपन वन के शाखा सचिव उमेश कुमार सिंह ने कहा कि उक्त स्पष्टीकरण से बहुत सारे रेलकर्मियों के लिए राहतभरी खबर है। अब वे अपने इच्छा के अनुसार सुविधाजनक विभाग, जोन और मंडल में आपसी सहमति से पदों की अदला बदली कर अपने घर के नजदीक रेलसेवा कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के लिए एस के सिंह, आर के यादव, एस जे मौर्या, धीरज कुमार, मनोज कुमार, एच आर मिश्रा, राकेश कुमार चौरसिया, कपिल कुमार, विजय कुमार विश्वकर्मा , राकेश कुमार,रोहित कुमार, सूरज कुमार, रोमी गिरि, सुरेन्द्र सुमन, सुजीत कुमार, सी पी गुप्ता, विकास सिंह, सियाराम पासवान, ज्वाला प्रसाद, राजेश कुमार पाण्डेय,क्रांति कुमार
सहित अन्य रेलकर्मियों ने आदि ने फेडरेशन का आभार प्रकट किया है।