Sonbhadra News : मोदी-योगी से लड़ते-लड़ते थक गए तो चुनाव आयोग से लड़ने लगे राहुल गांधी- संजय निषाद
वोट चोर-गद्दी छोड़ के नारे पर संजय निषाद ने कहा कि राहुल जी मोदी और योगी से लड़ते-लड़ते थक गए तो चुनाव आयोग से लड़ने लगे ।

sonbhadra
6:11 PM, September 13, 2025
शान्तनु कुमार/राहुल सिंह (संवाददाता)
★ वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के लिए सिर्फ बीएलओ जिम्मेदार, कड़ी कार्यवाही हो तो खत्म हो जाएगी समस्या- डॉ0 संजय निषाद
सोनभद्र में अपने दो दिवसीय दौरे पर आए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉ0 संजय निषाद ने शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उनके द्वारा पूछे गए कई सवालों का जबाब दिया । मंत्री संजय निषाद ने कहा कि दिल्ली में उनकी पार्टी का प्रदर्शन किसी को दमखम दिखाने के लिए नहीं था बल्कि उन्हें यह बताना था कि वे ही असली पीडीए हैं । कुछ लोग जो नकली पीडीए बनाकर घूम रहे हैं, उसे यह जबाब था ।
बिहार चुनाव को लेकर मंत्री संजय निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी तैयारी कर रही है, चूंकि वे एनडीए गठबंधन में हैं तो आगे रणनीति वाद में तय की जाएगी ।
वोट चोर-गद्दी छोड़ के नारे पर संजय निषाद ने कहा कि राहुल जी मोदी और योगी से लड़ते-लड़ते थक गए तो चुनाव आयोग से लड़ने लगे ।
वहीं वोटर लिस्ट से नाम कट जाने के सवाल पर कहा कि इसके लिए सिर्फ बीएलओ ही जिम्मेदार हैं क्योंकि वे ही जमीन पर हैं जो रिपोर्ट तैयार करते हैं । उनका मानना है कि यदि बीएलओ पर कड़ी कार्यवाही शुरू हो जाय तो यह समस्या खत्म हो सकती है । उनका मानना है कि बीएलओ बदमाश होते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को कार्यवाही करनी चाहिए ।
इन दिनों यूपी में शिक्षा विभाग में टीईटी की अनिवार्यता के सवाल पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि न्यायालय का आदेश है, जिसका सभी को सम्मान करना चाहिए । उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस मामले में सरकार कोर्ट में अपना पक्ष रख सकती है ।