Pilibhit news : मेला कमेटी का सराहनीय कार्य मिटटी डलवा कर मैदान को किया गया व्यवस्थित
मेला कमेटी सदस्यों ने मेला ग्राउंड में बारिश के दौरान लीला खेलने में सदस्यों को जो दिक्कत होती थी उसको नजर रखते हुए मेला कमेटी के द्वारा मेला ग्राउंड में मिटटी डलवा कर मैदान को व्यवस्थित किया जारहा है

pilibhit
8:17 PM, September 13, 2025
शोभित अवस्थी (संवाददाता)
बीसलपुर (पीलीभीत) का मेला सुरु होने को है जिसके चलते मेला कमेटी सदस्यों ने मेला ग्राउंड में बारिश के दौरान लीला खेलने में सदस्यों को जो दिक्कत होती थी उसको नजर रखते हुए मेला कमेटी के द्वारा मेला ग्राउंड में मिटटी डलवा कर मैदान को व्यवस्थित किया जा रहा है जिससे की लीला खेलने वाले सभी पात्रों को किसी तरह की कोई दिक्कत न आए और मेल सुचारू रूप से चले। आपको बताते चलें बीसलपुर का मेला एक ऐतिहासिक मेला है इसमें ऐसी तमाम घटनाएं घटी हैं जो सत्यता सत्य हुई थी और इस कारण बीसलपुर का मेला आज प्रसिद्ध है और लोग इसे देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं मेले की मान्यता बहुत अधिक है बुजुर्गों के द्वारा यहां की सारी घटनाएं बताई जाती हैं।