Sonbhadra News : प्यार का ऐसा चढ़ा परवान, चार बच्चों की मां हो गयी चार बच्चों के बाप के साथ फरार
चार बच्चों का पिता अपनी प्रेमिका जो चार बच्चों की माँ है के साथ फरार हो गया, फरार होकर दोनों ने मंदिर में बकायदा शादी भी कर ली है और इसका वीडियो भी परिजनों क़ो भेज दिया।

sonbhadra
5:01 PM, July 7, 2025
धर्मेंद्र गुप्ता/आनंद चौबे (संवाददाता)
★ गांव की पंचायत ने दोनों को कर दिया समाज से बहिष्कृत
सोनभद्र । विंढमगंज थाना क्षेत्र में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चार बच्चों का पिता अपनी प्रेमिका जो चार बच्चों की माँ है के साथ फरार हो गया, फरार होकर दोनों ने मंदिर में बकायदा शादी भी कर ली है और इसका वीडियो भी परिजनों क़ो भेज दिया। जिसके बाद गाँव में बैठी पंचायत में प्रेमी का सामाजिक बहिष्कार के साथ-साथ सामाजिक संबंध विच्छेद करने का ऐलान किया गया है।
सोशल मीडिया पर डाला शादी का वीडियो
थाना क्षेत्र के अंतर्गत झारखंड बॉर्डर पर स्थित दो गांव के चार बच्चे के पिता और चार बच्चे की मां के बीच प्रेम संबंध बनने के बाद दोनों गांव से फरार हो गए थे। फरार होने के बाद दोनों ने किसी मंदिर में शादी कर ली। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिय। इसे देखकर फरार पत्नी के पति ने थाने में शिकायत कर दी। पीड़ित पति ने पड़ोसी गांव के युवक पर पत्नी भगा ले जाने का आरोप लगाया।
पंचायत में प्रेमी के सामाजिक बहिष्कार का ऐलान
इस पर थाना प्रशासन ने काफी प्रयास करने के बाद फरार हुए दोनों प्रेमी जोड़ी को पकड़ कर थाने ले आई। यहां दोनों ने आपसी रजामंदी के साथ रहने की बात कही। इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने दोनों को साथ रहने की इजाजत दे दी। ऐसा देख दोनों के गांव वालों ने पंचायत बुलाई, पंचायत में लड़के के परिवार को सामाजिक बहिष्कार के साथ-साथ सामाजिक संबंध विच्छेद का भी ऐलान किया गया।
बहरहाल पंचायत के इस निर्णय का इस प्रेमी जोड़े पर क्या असर होता है यह तो देखने वाली बात होगी लेकिन यह मामला ना सिर्फ एक परिवार की बिखरती हुई जिंदगी की कहानी है, बल्कि समाज में तेजी से बदलते रिश्तों की भी एक कड़वी हकीकत को सामने लाता है।