Sonbhadra News : कभी क्वालिटी के लिए जाना जाता था PWD विभाग, मगर अब भ्रष्टाचार की रेस में हो गया शामिल
सड़क निर्माण को लेकर जब कभी क्वालिटी की बात आई तो सभी के जेहन में सिर्फ एक नाम आता है पीडब्ल्यूडी विभाग । मगर अपने कार्यों व क्रिया कलापो को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग सोनभद्र में अपना अस्तित्व खोता जा रहा

sonbhadra
10:29 AM, April 18, 2025
शान्तनु कुमार/घनश्याम पांडेय
० चोपन-भरहरी मार्ग का मामला
० करोड़ों की लागत से बना था सड़क
० सड़क बनवाने के लिए लोगों को प्रदर्शन तक करने पड़े थे
० ग्राउंड जीरो पर विभाग की खुल गयी पोल, सरकार जीरो टॉलरेंस की लगाई रट
चोपन (सोनभद्र) । सड़क निर्माण को लेकर जब कभी क्वालिटी की बात आई तो सभी के जेहन में सिर्फ एक नाम आता है पीडब्ल्यूडी विभाग । मगर अपने कार्यों व क्रिया कलापो को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग सोनभद्र में अपना अस्तित्व खोता जा रहा है । पीडब्ल्यूडी के किसी भी डिवीजन की बात करें, इन दिनों हर डिवीजन द्वारा कराए गए कामों में आपको भ्रष्टाचार मिल जाएगा । लेकिन बड़ा सवाल यह है कि हर भ्रष्ट सड़क को लेकर जनता अपनी आवाज बुलंद करती रही है लेकिन आज तक किसी सड़क को लेकर किसी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई । चाहे दुद्धी व बभनी की सड़क हो या फिर नगवां क्षेत्र की सड़क, जहां सड़क बनते ही उखड़ गयी ।
पीडब्ल्यूडी का अभी ताजा मामला चोपन में देखा जा सकता है । चोपन-भरहरी मार्ग अभी बने साल भर भी नहीं हुआ कि उसकी दशा देखकर कोई भी कह सकता है कि या तो सड़क काफी पुरानी है या फिर घटिया क्वालिटी का बना है । करोड़ों की लागत से बनी सड़क इस सड़क के लिए स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी । क्योंकि उन दिनों इसी सड़क पर कई दुर्घटनाओं ने लोगों का गुस्सा बढ़ा दिया था । मजे की बात यह है कि यह इलाका सूबे के मंत्री संजीव गोंड़ का है और इस सड़क पर बीजेपी के जिले के कई बड़े नेता भी रहते है, वावजूद इसके पीडब्ल्यूडी विभाग की मनमानी और उसकी क्वालिटी खुल कर सामने आ गयी । एक बार फिर सड़क में बड़े बड़े गड्ढे बन जाने से दुर्घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है । लोगों का कहना है कि कुछ महीनों में बरसात शुरू हो जाएगा । ऐसे में यदि अभी सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो बरसात में गड्ढे बढ़ जाएंगे और हादसे भी बढ़ने लगेंगे ।
स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के विधायक व सूबे के मंत्री संजीव गोंड़ से अपील की है कि बरसात से पहले इस सड़क की मरम्मत कराई जाए, जिससे राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके । लोगों ने मंत्री से कहा कि ऐसे विभाग के ऊपर भी कार्यवाही होनी चाहिए जो सरकार के धन की बर्बादी के साथ उसकी प्रतिष्ठा को भी धूमिल कर रही है ।