Sonbhadra News : कभी PWD विभाग अपने क्वालिटी के लिए जाना जाता था, अब घटिया निर्माण को लेकर होती है चर्चा
सड़क निर्माण को लेकर जब कभी क्वालिटी की बात होती है तो पीडब्ल्यूडी का नाम सबसे पहले आता है, लेकिन अब यह बात गुजरे जमाने की हो चुकी है ।

घटिया सड़क निर्माण को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण
sonbhadra
8:43 PM, April 16, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
■ सड़क की जांच की उठाई मांग
बभनी (सोनभद्र) । सड़क निर्माण को लेकर जब कभी क्वालिटी की बात होती है तो पीडब्ल्यूडी का नाम सबसे पहले आता है, लेकिन अब यह बात गुजरे जमाने की हो चुकी है । पिछले कुछ वर्षों में पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़कों को लेकर सवाल उठने लगे हैं । दूरस्थ इलाकों चाहे दुद्धी हो या फिर चोपन, जुगैल या नगवां का इलाका हर जगह से घटिया सड़क निर्माण को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन की खबर आती रही है । ऐसी - ऐसी सड़क निर्माण की तस्वीरें व वीडियो सामने देखे गए है कि सड़क बनते ही पूरी सड़क उखड़ गयी । कोई भी इसे देखकर इस पर सवाल खड़े कर देगा लेकिन यहां के विभागीय अफसरों के अलावा आलाधिकारियों को इसमें कोई कमी नजर नहीं आती। बड़ा सवाल यह है कि आज तक न किसी पर कोई कार्यवाही हुई और न ही कोई सड़क दोबारा बनाई गई । हालांकि योगी सरकार के मंत्री यह दावा जरूर करते है कि उनकी सरकार जीरो टॉलरेंस की चल रही है और जितनी सड़क उनकी सरकार में बना है उतना पिछले किसी भी सरकार में नहीं बना ।
ताजा मामला विकास खण्ड बभनी के बभनी मोड़ से जौराही तक 11 किमी सड़क मरम्मत में मानकों की अनदेखी का है । जहां सड़क निर्माण में मानकों को ताख पर रख पेन्टिग किया जा रहा है। मुख्यमंत्री का आदेश है कि पांच साल तक ठेकेदार की सड़क की जिम्मेदारी होगी । लेकिन विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से सड़क का घठिया निर्माण किया जा रहा है हिरा सिंह, विरझयू सिंह, दिनेश देवनाथ, लालमान, राम कुमार, होतीलाल, श्याम विहारी,,अनिल कुमार, जर्बन सिंह, बाबूलाल, सोनकुंवर, फूलमती ने गांव में प्रदर्शन किया और विभाग के खिलाफ नारेबाजी की । और सड़क निर्माण की जांच की मांग उठाई है। जिले से सुंदुर क्षेत्र होने के कारण ठेकेदारों के लिए चारागाह बनता नजर आ रहे हैं वहीं ग्रामीणों में आक्रोश है जीरो टॉलरेंस पर काम करने वाली सरकार में अधिकारियों के सह पर ठेकेदार जम कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं और अधिकारी सिर्फ कागजों में जांच और निस्तारण कर कार्यवाही का इतिश्री कर लें रहे हैं । ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि सड़क को उखाड़कर पुनः कार्य किया जाए वरना आन्दोलन और तेज किया जाएगा।