Sonbhadra News : बड़ी घटना के इंतजार में PWD विभाग, अधर में लटका सड़क निर्माण
विकास खंड अंतर्गत ग्राम पड़री टोला कैमहवा, कमरीडॉड, चपरा जाने वाली पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़क पर बिखरी गिट्टी दुर्घटना को दावत दे रहा है, कई राहगीर सहित दो पहिया वाहन गिरकर चोटिल हो....

सड़क पर फैली गिट्टी
sonbhadra
3:24 PM, April 22, 2025
एस0 प्रसाद (संवाददाता)
म्योरपुर (सोनभद्र) । विकास खंड अंतर्गत ग्राम पड़री टोला कैमहवा, कमरीडॉड, चपरा जाने वाली पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़क पर बिखरी गिट्टी दुर्घटना को दावत दे रहा है, कई राहगीर सहित दो पहिया वाहन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सप्ताह पूर्व उक्त जर्जर सड़क की मरम्मत पेंटिंग के लिए ठेकेदार द्वारा सड़क पर डामर मिली गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों की मानें तो ठेकेदार सड़क पर फैलाई गिट्टी पर रोलर चलाकर दबाना चाहिए लेकिन मनमानी रवैया अपनाते हुए कई दिन बीत जाने के बाद ठीक नहीं किया जा रहा है लेकिन यदि सड़क नहीं बनाना था तो गिट्टी फैलाना नहीं चाहिए था, इन दिनों शादी विवाह का भी सीजन चल रहा है दिन में तो किसी तरह बच बचकर राहगीर चल रहे है लेकिन रात्रि में कई लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों ने इस ओर उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।