Sonbhadra news : सार्वजनिक सड़क निर्माण विभाग द्वारा सलखन भठवां बेलछ सड़क का मरम्मत कार्य का हुआ शुभारंभ
सलखन भठवां पुल से बेलछ रुदौली मुख्य सम्पर्क मार्ग जगह–जगह गड्ढों में तब्दील के साथ अत्यधिक जल जमाव हो जाने से छोटे बड़े वाहनों समेत पैदल चलने वाले राहगीर स्कूली बच्चों को आवागमन को लेकर समस्या थी

sonbhadra
7:10 PM, July 30, 2025
राकेश चौबे
मारकुंडी सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन भठवां पुल से बेलछ रुदौली मुख्य सम्पर्क मार्ग जगह–जगह गड्ढों में तब्दील के साथ अत्यधिक जल जमाव हो जाने से छोटे बड़े वाहनों समेत पैदल चलने वाले राहगीर स्कूली बच्चों को आवागमन को लेकर समस्या उत्पन्न हो गई थी। जिसे जनपद न्यूज़ live ने प्रमुखता से खबर को चलाया था जिससे खबर का असर होने के बाद सम्बंधित विभागीय अधिकारी स्थलीय निरीक्षण करते हुए जल जमाव गड्ढो को भस्सी गिट्टी भरने के साथ सड़क मरम्मत कार्य बुध्दवार से ही शुरु कर दिया जिससे सड़क के किनारे रहने वालो बस्ती वालों के साथ आम जनमानस में खुशी की लहर दौड़ गई।
उक्त सम्बंध में कमला प्रसाद , मुस्तफा भाई कृष्ण कुमार, राजेश कुमार, संजय ने बताया कि इस वर्षा ऋतु में जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण मुख्य सड़क पर जगह जगह गड्ढों में तब्दील होने के साथ जल जमाव होने से घरो में पानी घुसने के साथ बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया था, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के संज्ञान में से आने पर विभागीय अधिकारियों ने तत्काल सड़क मरम्मत कार्य शुरु कर देने से आमजनमानस सभी स्कूली बच्चों ने राहत की सांस ली है।