Sonbhadra news : क्षतिग्रस्त डाला ओबरा संपर्क मार्ग बनवाने की मांग को लेकर सपाइयों का प्रदर्शन
क्षतिग्रस्त डाला-ओबरा खराब संपर्क मार्ग की समस्या को लेकर सपाईयों ने लालबत्ती से पैदल मार्च निकाल कर विरोध दर्ज कराते हुए सडक को बनाए जाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया।

sonbhadra
8:13 PM, July 23, 2025
एम शर्मा ( संवाददाता)
डाला। क्षतिग्रस्त डाला-ओबरा खराब संपर्क मार्ग की समस्या को लेकर सपाईयों ने लालबत्ती चौराहा से पैदल मार्च निकाल कर विरोध दर्ज कराते हुए सडक को बनाए जाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। बुधवार की दोपहर सपा राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने बताया कि लगभग दो वर्ष से डाला-ओबरा संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त है, जिसमें लाल बत्ती चौराहा डाला से सेक्टर बी चौराहा तक की सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। पैदल व अन्य किसी भी साधन से उक्त सड़क पर चलना बहुत ही मुश्किल है। डबल इंजन की सरकार केवल खोखले वादे करती है। खराब सड़क की समस्या को लेकर एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने सदन में आवाज उठाई थी लेकिन उसके वावजूद आजतक सड़क को नही बनाया जा सका। सपा जिला सचिव मंगल जायसवाल ने बताया कि सड़क को बनाए जाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर जिला प्रशासन को पत्रक दिया जाएगा उसके बाद समय रहते सड़क का निर्माण नही हुआ तो चक्का जाम किया जाएगा जिसमे समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव, उपाध्यक्ष रमेश यादव, सपा नगर अध्यक्ष पारस यादव,अशोक चौधरी, उमेश मेहता, नागेंद्र पासवान, अवधेश चौहान, पिंटू साहनी,लारा यादव,हरे राम गुप्ता , अखिलेश जिज्ञासु आदि मौजूद रहे। वंही सुधीर पाठक ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा और संगठन के प्रति निष्ठा भाव से कार्य करने की बात कही।