Sonbhadra News : केक काटकर मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिवस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य उषा देवी एवं मोहन कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया, कार्यक्रम में केक काट कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया ।

sonbhadra
6:14 PM, September 17, 2025
जयनाथ मौर्या (संवाददाता)
मधुपुर (सोनभद्र) । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य उषा देवी एवं मोहन कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम में केक काट कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया । ततपश्चात स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत17 सितम्बर से2अक्टूबर तक चलने वाले जांच एवं उपचार हेतु मरीजो का रजिस्ट्रेशन जांच एवं दवा बितरण किया गया, कार्यवाहक प्रभारी डॉ अखिलेश ने बताया कि25 सितम्बर को केंद्र पर मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमे सभी बिशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे,उन्हों ने जरुरतमंद लोगों से आम तौर पर गम्भीर बीमारियों के उपचार के लिये कैम्प में आ कर बिशेषज्ञ से परामर्श एवं आवश्यकतानुसार जिला चिकित्सालय भेज कर इलाज कराने की अपील की,70वर्ष की आयु पूरा कर चुके लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया जायेगा, महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए खास तौर पर चलाये जा रहे कार्यक्रम में सभी मरीजों के लिये जांच दवा की व्यवस्था की गयी है इस अवसर पर मनोज कुशवाहा, अजीत सिंह, नवीन कुमार, बृजेश कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित थे