Sonbhadra News : चोपन में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाशोत्सव
नगर में रविवार को साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का पावन प्रकाशोत्सव श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय गुरुद्वारा में विशेष धार्मिक आयोजन किया गया, ।

sonbhadra
7:25 PM, January 4, 2026
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । नगर में रविवार को साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का पावन प्रकाशोत्सव श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय गुरुद्वारा में विशेष धार्मिक आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गुरुवाणी पाठ, शबद कीर्तन एवं प्रेरणादायी प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। इसके उपरांत गुरु की महिमा और संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चोपन नगर में भव्य प्रभात रैली निकाली गई। रैली का नगरवासियों द्वारा जयकारों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान सामाजिक संस्था नर सेवा नारायण सेवा द्वारा निःशुल्क चाय का वितरण किया गया। इस अवसर पर सरदार अजीत सिंह, सरदार सुखविंदर सिंह,पतविंदर सिंह, जितेन्द्र पलहा, नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली, प्रदीप अग्रवाल,मनोज चौबे , ज्ञानेंद्र पाठक, सरदार सतनाम सिंह, सरदार महताब, जीतू सिंह, सरदार कंवलजीत सिंह, सरदार बलविंदर सिंह, सरदार दलबिर सिंह, विवेक यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय केशरी,अशोक सिंघल सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। संचालन सरदार प्रेम सिंह ने किया|



