Sonbhadra news : दिव्यांग वृद्ध का पेड़ से लटकता मिला शव, सनसनी
एक दिव्यांग वृद्ध का पेड़ से लटकता शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 78 वर्षीय बरकत अली पुत्र इब्राहिम, निवासी किरवानी के रूप में हुई है

sonbhadra
7:04 PM, January 5, 2026
एस प्रसाद (संवाददाता)
म्योरपुर (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के रनटोला जंगल में सोमवार को एक दिव्यांग वृद्ध का पेड़ से लटकता शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 78 वर्षीय बरकत अली पुत्र इब्राहिम, निवासी किरवानी के रूप में हुई है, जो बीते लगभग एक सप्ताह से लापता बताए जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव में सड़न आ चुकी थी और दुर्गंध फैल रही थी। सोमवार सुबह शौच के लिए जंगल की ओर गए ग्रामीणों की नजर पेड़ से लटकते शव पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने ग्राम प्रधान दिनेश जायसवाल को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
शव जिस अवस्था में मिला है, वह संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरकत अली चलने-फिरने में असमर्थ थे।
थाना प्रभारी राम दरस राम ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।उन्होंने बताया कि मृतक भीख मांगकर अपना जीवन यापन करता था। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



