Sonbhadra news :क्षेत्र पंचायत की बैठक में छाया रहा अपने -अपने क्षेत्र में काम न करा पाने का मुद्दा,कई विभागों के प्रतिनिधि रहे अनुपस्थित
क्षेत्र पंचायत की बैठक में छाया रहा अपने -अपने क्षेत्र में काम न करा पाने मुद्दा

sonbhadra
7:41 PM, December 29, 2025
क्षेत्र पंचायत की बैठक में छाया रहा अपने -अपने क्षेत्र में काम न करा पाने मुद्दा
दुद्धी, सोनभद्र। ब्लॉक सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जहां पिछले वित्तीय वर्ष के कार्यों की पुष्टि करते हुए शेष लक्ष्य एवं योजनाओं के बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जानकारी दी।बैठक के दौरान प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना पशुधन विभाग पंचायती राज विभाग स्वास्थ्य विभाग वन विभाग ,मनरेगा आदि से संबंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया किप्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को 2000 रुपए का लाभ प्रत्येक किस्त में दिया जा रहा है।रवि ,खरीफ एवं जायद की बीज और कीटनाशक का निशुल्क वितरण समय समय पर किया जाता है।वर्तमान में गेहूं की सिंचाई का समय है जिसने खर– पतवार के नियंत्रण के लिए दवा का प्रयोग करे जिससे चौड़ी और सकरी पत्ती नष्ट हो हो सके और पैदावार अच्छी हो।पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि डायल 1962 एम्बुलेंस से पशुओं के त्वरित उपचार की व्यवस्था है।पशुधन बीमा योजना से आपदा की स्थिति में पशु स्वामियों को आर्थिक लाभ मिलेगी।पशुओं को टैरी भी लगवाए ।पंचायत राज विभाग से बताया कि शौचालय का लाभ बीपीएल सूची 2011 में शामिल लाभार्थियों को दिया जा रहा है।वर्तमान लक्ष्य 5271 था जिसमें एमआईएस करीब 400 होना शेष है।साथ ही बताया कि ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न गांव में 82 लाख रुपए का आर आर सी सेंटर सहित हैंडपंप पर सोखते आदि निर्माण कार्यों पर खर्च हुए है। साथ ही मॉडल शॉप बनाने हेतु ओआरएस एकाउंट में पैसा आया हुआ है।बाल पुष्टाहार विभाग से बताया गया कि गर्भवती महिलाओं का सर्वे ,बच्चो के कुपोषण पर ध्यान,फेस कैप्चर कर पुष्टाहार वितरण किया जा रहा है।कृषि विभाग से बताया गया कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के बारे में बताया कि पात्र किसानों को 2000 रुपए का लाभ प्रत्येक किस्त में ,रवि खरीफ जायद की बीज और कीटनाशक का निशुल्क वितरण,वर्तमान में गेहूं की सिंचाई का समय है खर पतवार के नियंत्रण के लिए दवा का प्रयोग करे जिससे चौड़ी और शकरी पत्नी नष्ट हो जाती है।स्वास्थ्य विभाग से बताया गया कि नशबंदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो रही ग्रामीण आशाओं के संपर्क योजनाओं का लाभ ले 2000 रुपए का अनुदान की व्यवस्थाएं है। दुद्धी ब्लाक क्षेत्र में 800 का लक्ष्य है।बताया कि प्रसव घर पर न कराए प्रसव सरकारी अस्पताल में कराए घरों में प्रसव से टिटनेश से मौत हो सकती है।दुद्धी ब्लाक क्षेत्र में फायलेरिया के मरीज निकल रहे है।2027 लक्ष्य है इस बीमारी को समाप्त करने काआयुष्मान अर्बन स्वास्थ्य सेंटर अमवार रोड में खुला है जहां प्रसव और टीकाकरण हो रहा है। शुगर और बीपी की जांच कराए ताकि समय रहते होने वाली गंभीर बीमारियों का पता लगाया जा सकता है।दलित बस्तियों में टीका नहीं लगवाते है उन्हें लगवाने का प्रयास करे।मनरेगा विभाग से बताया गया कि 100 दिन रोजगार की गारंटी,और वि बी जी राम जी में 125 दिन रोजगार की गारंटी है।मनरेगा में अभी करीब चार करोड़ लेबर और करीब तीन करोड़ मटेरियल में 31 मार्च 2026 तक खर्च करना है।बीडीओ राम विशाल चौरसिया ने बताया कि गांव के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं से हो रहे कार्यों को प्रतिनिधि अपनी निगरानी में कराए।ब्लाक प्रमुख रंजना चौधरी ने बताया कि क्षेत्र पंचायत से गांव की चौमुखी विकास कराया जा रहा है।कई गांव से प्रस्ताव आए हुए है आगे भी विभिन्न कार्य कराए जाएंगे।कार्यक्रम का संचालन पीआरडी धर्मेंद्र सिंह ने किया।बैठक में शिक्षा विभाग,विद्युत विभाग ,समाज कल्याण विभाग , सहकारिता विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य जुबेर आलम,सीएचसी अधीक्षक डॉ शाह आलम,एडीओ पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव,पशु चिकित्सक हिमांशु गौड़ ,एडीओ आशुतोष मिश्रा , एडीओ कृषि सर्वेश कुमार सैनी,एपीओ मनरेगा गौरव जेई एमआई सर्वेश कुमार ,वन दरोगा कन्हैयाल बीसीसीप्रेम चंद्र गुप्ता, सहित काफी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।



