Sonbhadra News : 1.67 लाख रुपये सरकारी धन का गबन कर 'लूट' की झूठी कहानी गढ़ने वाला डाककर्मी गिरफ्तार
सोनभद्र पुलिस ने डाकघर के ₹1,69,387 के गबन कर पुलिस को भ्रमित करने उद्देश्य से लूट की झूठी कहानी गढ़ने के मामले में एक डाककर्मी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है....

पुलिस अभिरक्षा में गिरफ्तार डाककर्मी.....
sonbhadra
7:08 PM, November 20, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । सोनभद्र पुलिस ने डाकघर के ₹1,69,387 के गबन कर पुलिस को भ्रमित करने उद्देश्य से लूट की झूठी कहानी गढ़ने के मामले में एक डाककर्मी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।
'आपचे बाइक सवार ने की लूट' की रची कहानी -
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है।नूह-हरियाणा निवासी डाककर्मी वाजिद पुत्र मोहम्मद अली ने थाना रॉबर्ट्सगंज पर लिखित सूचना देते हुए बताया कि वह एक बैग में ₹1,80,000/- तथा तीन रजिस्टर लेकर पोस्ट ऑफिस सुअरसोत खुर्द शाखा से दोपहर में पैदल आ रहा था। जैसे ही वह मरकरी पुल के पास पहुँचा कि तभी पीछे से अपाचे बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोककर उसका बैग छीन लिया और प्रतिरोध करने पर उन्होंने उसे धक्का देकर गिरा दिया और मौके से फरार हो गए।
अभियुक्त द्वारा पुलिस को भ्रमित करने के लिए दी गई 'लूट' की फर्जी सूचना -
गत 19 नवम्बर को निरीक्षक डाकघर रॉबर्ट्सगंज उपमंडल अंजनी कुमार राय ने सूचना देकर बताया कि सुअरसोत खुर्द डाकघर के कर्मचारी वाजिद पुत्र मोहम्मद अली ने डाकघर की कुल ₹1,69,387/- की धनराशि का गबन कर लिया है तथा धनराशि हड़पने के बाद उक्त कर्मचारी ने स्वयं को बचाने के उद्देश्य से लूट की मनगढ़ंत कहानी बनाकर पुलिस को झूठी सूचना दी है। वहीं सूचना के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर धारा 316(5) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर तत्काल विवेचना शुरू की गई।
जाँच में खुला लूट की झूठी कहानी का भेद -
पुलिस की जांच में उजागर हुआ कि डाक कर्मी वाजिद ने योजनाबद्ध तरीके से ₹1,69,387/- की सरकारी धनराशि का गबन किया। गबन को छिपाने हेतु उसने लूट की झूठी सूचना तैयार कर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। डाक विभाग द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी। थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम -
1. उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव चौकी प्रभारी चुर्क
2. कांस्टेबल रामसिंह यादव चौकी चुर्क



