Chhattisgarh News : पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत कई घायल
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक रेल हादसा हुआ है, जहां कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी है । रेलवे की तरफ से भी इसकी पुष्टि कर दी गई है।

chhattisgarh
10:18 PM, November 4, 2025
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक रेल हादसा हुआ है, जहां कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी है । रेलवे की तरफ से भी इसकी पुष्टि कर दी गई है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. और घायलों को रेस्क्यू करने का काम किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें तुरंत हादसे वाली जगह पहुंची, जहां पर राहत बचाव कार्य किया जा रहा है । जो भी घायल हैं, उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है । रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है । हादसे के बाद बिलासपुर-कटनी रूट पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है । कई ट्रेनों को रद्द, रूट डायवर्ट कर दिया गया है ।
घटना के बाद रेलवे ने सिग्नलिंग सिस्टम की समग्र जांच के आदेश दिए हैं । यह भी देखा जा रहा है कि क्या MEMU ट्रेन के चालक को सही सिग्नल जानकारी समय पर मिली थी या नहीं ।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्वीट किया, "बिलासपुर के निकट हुई रेल दुर्घटना का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। बिलासपुर जिला कलेक्टर से जानकारी प्राप्त कर उन्हें हर संभव सहायता एवं राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ है। रेलवे और प्रशासन की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों के लिए तत्काल कार्य में जुट गई हैं। घायलों के उपचार हेतु सभी आवश्यक संसाधन एवं चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा रही है। राज्य सरकार पूरी सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रही है।"



