Sonbhadra news : धनेश वर्मा की मौत के मामले में पत्नी सहित दो भाइयों को पुलिस ने भेजा जेल
लालपुर में प्रधान प्रिया वर्मा के पिता धनेश वर्मा की विगत 18 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

shahjahanpur
3:09 PM, April 23, 2025
राहुल शुक्ला
खुटार शाहजहांपुर। क्षेत्र के गांव लालपुर में प्रधान प्रिया वर्मा के पिता धनेश वर्मा की विगत 18 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।जिसमें मृतक धनेश वर्मा के भाई सत्येंद्र वर्मा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी मृतक धनेश वर्मा की दूसरी पत्नी प्रीति वर्मा व उनकी पत्नी के दोनों भाई प्रियांशु वर्मा और सीटू तथा ससुर रमाकांत एवं सास गुड्डी देवी पर रिपोर्ट दर्ज की थी ।जिस को लेकर बुधवार को खुटार पुलिस ने मृतक धनेश वर्मा की पत्नी प्रीति वर्मा, साले प्रियांशु वर्मा उर्फ सीटू और राजा को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।