Sonbhadra News : पुलिस ने 24 घंटे में किया चोरी का खुलासा, एक चोर गिरफ्तार, लाइसेंसी रायफल व 122 कारतूस बरामद
गत 18/19 जुलाई की रात हुई ठेकेदार के बंद घर से चोरी गए एक लाइसेंसी रायफल और 122 कारतूस का पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने वार्ड नं0 10 पूरब मोहाल निवासी..

sonbhadra
6:34 PM, July 21, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । गत 18/19 जुलाई की रात हुई ठेकेदार के बंद घर से चोरी गए एक लाइसेंसी रायफल और 122 कारतूस का पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने वार्ड नं0 10 पूरब मोहाल निवासी एक चोर को गिरफ्तार भी किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लाइसेंसी रायफल, 122 कारतूस व घटना में प्रयुक्त रिंच बरामद किया है।
सीसीटीवी से हुई संदिग्ध चोर की पहचान -
आज कोतवाली सभागार में सीओ सीटी डॉ0 चारु द्विवेदी ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि "बीते 18/19 जुलाई की रात्रि में थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं0-10 अम्बेडकरनगर कस्बा में स्थित एक किराये के मकान में अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़कर एक लाइसेंसी रायफल एवं 122 कारतूस की चोरी की घटना घटित हुई थी। उक्त प्रकरण में थाना रॉबर्ट्सगंज पर धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर पुलिस चोर की तलाश में जुट गई थी। वरिष्ठएसपी अशोक कुमार मीणा के दिशा-निर्देश के क्रम में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का गहन अवलोकन कर एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की गई। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त सूरज कहार पुत्र गुलाब कहार, निवासी वार्ड नं0-10, पूरब मोहाल को गिरफ्तार किया है।"
.....ज़ब नगदी नहीं मिली तो लाइसेंसी रायफल व कारतूस किया चोरी -
सीओ सीटी डॉ0 चारु द्विवेदी ने बताया कि "अभियुक्त से की गई गहन पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि "18/19 जुलाई की रात्रि में उसने अम्बेडकर नगर कस्बे स्थित एक खाली मकान को निशाना बनाया था। अभियुक्त ने मकान के दो कमरों के ताले को रिंच की सहायता से तोड़कर प्रवेश किया। तलाशी के दौरान जब आलमारी में नकदी नहीं मिली, तो उसमें रखी रायफल व कुछ कारतूस चोरी कर लिया। जिसे उसने रेलवे फाटक के पास स्थित अपने किराए के कमरे में छिपा दिया था। अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी गई एक रायफल .275 बोर, 40 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 75 जिन्दा कारतूस 45 एमएम, 7 खोखा कारतूस 45 एमएम और एक टायर खोलने वाला रिंच बरामदगी कर ली गई है।"
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस का विवरण -
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना रॉबर्ट्सगंज गोपाल जी गुप्ता, अपराध निरीक्षक थाना रॉबर्ट्सगंज माधव सिंह, चौकी प्रभारी कस्बा रॉबर्ट्सगंज उ0नि0 शिवकुमार सिंह, का0 मनीष कुमार, का0 मनमोहन सिंह, का0 शिवाजी राव, का0 राजेश पासवान थाना रॉबर्ट्सगंज शामिल रहे।