Sonbhadra News : मोटर बाइंडिंग की दुकान से चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, कबाड़ व्यवसायी सहित दो गिरफ्तार, ताँबे व एल्युमीनियम का तार बरामद
थाना ओबरा अंतर्गत गत 16/17 जुलाई की रात को एक मोटर बाइंडिंग की दुकान से हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन बाल अपचारियों व एक कबाड़ व्यवसायी सहित कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया....

बरामद चोरी के सामान व अभियुक्तों के साथ थाना ओबरा पुलिस टीम......
sonbhadra
5:37 PM, July 25, 2025
आनन्द कुमार चौबे/राहुल सिंह (संवाददाता)
सोनभद्र । थाना ओबरा अंतर्गत गत 16/17 जुलाई की रात को एक मोटर बाइंडिंग की दुकान से हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन बाल अपचारियों व एक कबाड़ व्यवसायी सहित कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर चोरी गए 143 किग्रा ताँबे व 120 किग्रा एल्युमीनियम का तार बरामद किया है साथ ही घटना में प्रयुक्त एक स्कार्पियो भी बरामद किया है।
टीन सेड काटकर हुई थी मोटर बाइंडिंग दुकान में चोरी -
पुलिस के अनुसार, गजराज नगर निवासी पीड़ित सुमन्त कुमार मौर्या पुत्र वेद प्रकाश मौर्या ने थाना ओबरा पर लिखित तहरीर देकर बताया कि गजराज नगर स्थित गणपति इलेक्ट्रिकल वर्क्स के नाम से उसकी मोटर बाइन्डिगं की दुकान है। जिसमें 16/17 जुलाई की रात दुकान की छत का टीन शेड तोडकर अज्ञात चोरों ने मोटर बाइंडिंग के ताँबे के तार के कई बन्डल चुरा ले गये। इस सम्बन्ध में धारा 305(क), 331(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सुचना पर आज सुबह कबाड व्यवसायी सुनील कुमार अग्रहरी पुत्र स्व0 काशीनाथ अग्रहरी निवासी भलुआ टोला थाना ओबरा और दीपक कुमार उर्फ मोखे पुत्र लालजी निवासी बिल्ली थाना ओबरा व घटना में शामिल तीन बाल अपचरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 143 किग्रा ताँबे का तार व 120 किग्रा एल्मुनियम तार बरामद किया है। जिसकी कुल क़ीमत ₹2 लाख बताई जा रही है साथ ही 8 लाख रूपये क़ीमत की घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो बरामद किया गया है। उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा में धारा 317(2) की बढ़ोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों व अभिरक्षा में लिये गये बाल अपचारी किशोरों को रिमाण्ड हेतु न्यायालय भेजा गया है।
बनारस जा रहे थे चोरी का माल बेचने, चढ़ गए पुलिस के हत्थे -
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि "16/17 जुलाई की रात उन लोगों ने डाला मोड़ से आगे इलेक्ट्रानिक की दुकान की छत (सीट) काटकर तांबे का तार चोरी करके कबाड़ व्यवसायी सुनील कुमार अग्रहरी की दुकान पर बेचा था, जिसको कबाड़ व्यवसायी सुनील अग्रहरी द्वारा उँचे दाम पर बेचने हेतु स्कार्पियो वाहन से जनपद वाराणसी ले जा रहा था कि तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।"