Sonbhadra News : पुलिस ने किया चोरी और गुम हुए 101 मोबाइल फोन बरामद, खुशी से खिल उठे लोगों के चेहरे
मोबाइल फोन गुम या चोरी हो जाने पर लोग उसके वापस मिलने की उम्मीद छोड़ देते हैं। महज खानापूर्ति के लिए उसकी गुमशुदगी या फिर चोरी की शिकायत थाने में दर्ज करा कर उसे भूल जाते हैं, लेकिन सोनभद्र पुलिस की...

पीड़ितों को उनके खोये मोबाइल लौटने के बाद उनके साथ पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा......
sonbhadra
3:02 PM, November 2, 2025
आनन्द कुमार चौबे/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
सोनभद्र । मोबाइल फोन गुम या चोरी हो जाने पर लोग उसके वापस मिलने की उम्मीद छोड़ देते हैं। महज खानापूर्ति के लिए उसकी गुमशुदगी या फिर चोरी की शिकायत थाने में दर्ज करा कर उसे भूल जाते हैं, लेकिन सोनभद्र पुलिस की इस दिशा में किए गए सकारात्मक प्रयास ने अब लोगों के मोबाइल फोन के वापस मिलने की उम्मीद को जगा दी है।
तकनीक और टीमवर्क से मिली कामयाबी -
SOG और सर्विलांस टीम के संयुक्त रूप से बेहतरीन काम करते हुए तकनीकी निगरानी और CEIR पोर्टल की मदद से 101 मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर उस वक्त मुस्कान ला दिया, जब कई माह पूर्व खोए कीमती मोबाइल उन्हें दोबारा मिल गए। आज पुलिस लाइन में पत्रकारों से रूबरू होकर एसपी अभिषेक वर्मा ने मोबाइल उनके स्वामियों को सौंपा। महीनों से गायब मोबाइल पाकर उनके चेहरे खुशी से झूम उठे। लौटाये गए मोबाइलों की कीमत 11 लाख बताई गई है।
101 मोबाइल फोन बरामद -
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि जिले में इधर कई महीने से कीमती मोबाइल सेटों के गायब होने के मामले CEIR पोर्टल के माध्यम से पुलिस के पास आ रहे थे। खोये मल्टीमीडिया मोबाइल सेटों की बरामदी के लिए SOG और सर्विलांस टीम की मोबाइल रिकवरी सेल का गठन किया गया। एक महीने से अधिक समय में विभिन्न थानाक्षेत्रों में खोए 101 मोबाइल को बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि बरामद मोबाइल सेटों की कीमत 11 लाख रुपये है।
नागरिकों ने जताया पुलिस का आभार -
इस मौके पर उपस्थित नागरिकों ने सोनभद्र पुलिस टीम के समर्पण और मेहनत की सराहना की। उनका कहना था कि ऐसे प्रयास न केवल खोई वस्तुओं को लौटाने में मददगार हैं, बल्कि पुलिस पर जनता के विश्वास को भी और मजबूत बनाते हैं।
ऐसी घटनाओं के लिए सोनभद्र पुलिस के प्रयास जारी -
सोनभद्र पुलिस, नागरिक-केंद्रित पुलिसिंग को और मजबूत करने के लिए ऐसे प्रयास जारी रखेगी।आधुनिक तकनीक और डेटा-आधारित जांच के माध्यम से खोई एवं चोरी हुई संपत्ति की बरामदगी पर फोकस रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील किया कि मोबाइल खोने पर CEIR पोर्टल पर अवश्य रजिस्टर कराएँ।



