Sonbhadra News : स्थानांतरण आदेश के बावजूद कार्यालय में जमे हैं कर्मचारी, सीएम व डीएम से की शिकायत
आज राजकीय गोदाम प्रभारी के तबदले के बावजूद पद पर बने रहने को लेकर ग्रामीण ने सीएम, डीएम व कृषि उप निदेशक को पत्र भेजकर शिकायत की है साथ ही तत्काल उन्हें रिलीव करने की मांग की है.....

sonbhadra
6:40 PM, November 2, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज राजकीय गोदाम प्रभारी के तबदले के बावजूद पद पर बने रहने को लेकर ग्रामीण ने सीएम, डीएम व कृषि उप निदेशक को पत्र भेजकर शिकायत की है साथ ही तत्काल उन्हें रिलीव करने की मांग की है।
बताते चलें कि करमा विकास खंड के राजकीय बीज गोदाम प्रभारी रामेश्वर सिंह का तबादला विकास खंड बभनी (कोरची न्याय पंचायत) में होने के बावजूद वह अब तक अपने पद पर जमे हुए हैं।आदेश के बावजूद कुर्सी पर बने रहने को लेकर विभागीय कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
शिकायतकर्ता ई0 प्रकाश पाण्डेय ने आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त कर्मचारी पर बीज वितरण में अनियमितता, किसानों से निर्धारित मूल्य से अधिक धनराशि वसूलना, मनचाहे व्यापारियों को बीज बिक्री, निःशुल्क बीज को भी बिक्री के रूप में दिखाना, जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। किसानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगठनों द्वारा कई बार शिकायतें करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने मांग किया कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कर तत्काल प्रभाव से भ्रष्ट कर्मचारी को पदमुक्त कर विभागीय कार्रवाई की जाए।



