Sonbhadra News : नकली नोट छापने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो अभियुक्त गिरफ्तार
सोनभद्र पुलिस ने नकली नोटों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे 10 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने एक आरोपी को कोन बाजार से कार..

sonbhadra
4:10 PM, November 8, 2024
आनन्द कुमार चौबे/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
• नकली नोट छापने वाली प्रिन्टर, लैपटाप व 500 रुपये के 10 हजार नकली नोट बरामद
सोनभद्र । सोनभद्र पुलिस ने नकली नोटों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे 10 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने एक आरोपी को कोन बाजार से कार सहित पकड़ा है, जिसके पास से नोट छापने में इस्तेमाल होने वाले कई सामानों को भी जब्त किया है।
आज अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि " बीती रात 10 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोन थाना क्षेत्र में जाली नोट के धंधा करने वाले गिरोह काफी सक्रिय होकर धड़ल्ले से जाली नोट मार्केट में चला रहे है। अभी-अभी बिना नम्बर की कार से दो लोग तेलगुड़वा के तरफ जा रहे है। मुखबिर की सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस टीम नें कार का पीछा किया तो रामगढ़ मार्केट में एक दुकान पर उक्त कार से दो व्यक्ति सामान लेने के लिए रुके तभी पुलिस टीम ने दोनों व्यक्तियों प्रमोद मिश्रा (40वर्ष) पुत्र स्व0 प्रभुनारायण मिश्रा निवासी वार्ड-04 चुर्क बाजार तथा सतीश राय (27वर्ष) पुत्र स्व0 परमहंस राय निवासी नौगरहा, पचौरा, थाना कोतवाली चुनार- मीरजापुर को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियों की जामा तलाशी ली तो 500 रुपये के कुल 20 नकली नोट लगभग 10,000 रुपये पर एक ही सीरियल नम्बर 6AQ 938124 Reserve bank of india लिखा हुआ पाया गया तथा कार की डिग्गी से नोट छापने वाली प्रिन्टर, लैपटाप व 10 रुपये की 27 स्टाम्प भी बरामद किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोन पर धारा 178, 179, 180, 181 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यूट्यूब से देखकर नकली नोट छापने का आया विचार -
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्तियों ने चौंकाने वाले खुलासा किए। इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनो लोग मिलकर मिनरल वाटर का एड छापने का प्रैक्टिस करते रहते थे, इसी बीच हम लोगों को यूट्यूब से देखकर नकली नोट छापने का विचार आया तो अपने लैपटाप व प्रिन्टर की मदद से 500-500 रुपये का असली नोटों को स्कैन करके स्टाम्प पेपर पर नकली नोट 500-500 रुपये के छाप कर मार्केटों में चलाने लगे। इस प्रकार अब अब तक वह 30 हजार रुपये मार्केट में चला चुके है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण -
अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोन गोपाल जी गुप्ता, उ0नि0 धर्मदेव यादव, हे0का0 मुकेश भारती, हे0का0चा0 मुकेश कुमार का0 रुपेश कुमार और का0 दीपक कुमार थाना कोन मौजूद रहे।