Sonbhadra News : न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज
सेमरा गांव मे श्रमिक के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में सेमरा गांव के रामनरेश भारती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अनुसूचित जाति का पेशे से मजदूर है ।

sonbhadra
11:18 PM, January 1, 2026
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल (सोनभद्र) । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सेमरा गांव मे श्रमिक के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में सेमरा गांव के रामनरेश भारती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अनुसूचित जाति का पेशे से मजदूर है। शिकायत कर बताया कि उसके गांव के रहने वाले लालता प्रसाद, रमेश सिंह, गणेश सिंह तथा मनोज पटेल उसे जबरिया मजदूरी करने के लिए अक्सर बाध्य करते है। बताया कि घटना 3 माह पहले की है। रामनरेश ने आरोप लगाया है कि लालता और रमेश सिंह उसके घर आये व अगले दिन मिर्चा तोड़ने के लिए कहने लगे। उसने अपनी पत्नी के अस्वथ्य होने व अगले दिन काम न करने की बात कह दी। तो लालता ने जाति सूचक शब्द कहते हुए धमकी दी कि काम पर नहीं आओगे तो गाँव से निकलना मुश्किल हो जाएगा। अपशब्द बोलने से मना किया तो रमेश सिंह के पुकारने पर स्वजन भाई भतीजे सभी मौके पर जुट गए और उसके साथ लात मुक्का शुरू कर मारपीट की। पत्नी ने 112 डायल करना चाहा तो उसके हाथ से फोन तथा दूसरे हाथ से रही दवा की थैली व 350 रूपये था वो भी लेकर आरोपित मौके से भाग गए। रामनरेश का कहना है कि उसने इस घटना के बारे मे शिकायत स्थानीय पुलिस को तथा पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड डाक से की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिस कारण से उसे न्यायालय में जाना पड़ा। इस मामले में रामनरेश से मिली तहरीर पर प्रकरण से जुड़े आरोपित लालता प्रसाद उनके भाई रमेश सिंह, गणेश सिंह तथा मनोज पटेल के विरुद्ध प्रकरण से जुड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।



