Sonbhadra News : पेशाब कांड के दो और आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शक्तिनगर पुलिस ने पेशाब कांड मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने अब तक कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश में....

sonbhadra
3:42 PM, October 4, 2024
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । शक्तिनगर पुलिस ने पेशाब कांड मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने अब तक कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
यह है पूरा प्रकरण -
बताते चलें कि गत 2 अक्टूबर को शक्तिनगर निवासी शिवा खरवार ने सोनभद्र पुलिस को ट्वीट कर बताया कि “उसके भाई पवन खरवार के मुंह में जबरन पेशाब करने वाले थाना शक्तिनगर के पेशेवर अपराधी हैं, क्या हम दलित आदिवासियों को जीने का हक नहीं।” ट्वीट किया गया वीडियो 26 सिंतबर का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार, शक्तिनगर के चिल्काड़ाड़ निवासी पवन खरवार को शाम सात बजे बैरियर संख्या एक के पास अंकित भारती अपने सात-आठ साथियों के साथ घेर लिया और मारा-पीटा, उसके बाद पवन खरवार के उपर पेशाब करते हुए वीडियो भी बनाया। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि मनबढ़ युवकों द्वारा पवन खरवार को बेरहमी से मारापीटा जा रहा है। वायरल वीडियो में घायल पवन के गले के पास शर्ट का कालर खून से लथपथ है और जमीन पर बैठा हुआ है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक हाफ पैंट पहना युवक उसके उपर पेशाब कर रहा है और कुछ लोग गली देते हुए वीडियो भी बना रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने शक्तिनगर थाने में धारा 190, 191(2), 191(3), 115(2), 351(2), 352, 109, 117(2), 133 बीएनएस और 7 सीएलए एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी थी। इस क्रम में शक्तिनगर पुलिस ने गुरूवार को पुलिस ने जहाँ अंकित भारती को गिरफ्तार किया वहीं आज सुबह 11.20 बजे थाना शक्तिनगर अन्तर्गत पी0डब्ल्यू0डी0 मोड़ से दो अन्य आरोपियों निमियाटाड निवासी श्रवण कुमार (23वर्ष) पुत्र शमशेर बहादुर और निखिल कुमार (21वर्ष) पुत्र रामजनम को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण -
1. प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह थाना शक्तिनगर
2. उ0नि0 योगेन्द्र पाण्डेय और उ0नि0 श्री प्रकाश थाना शक्तिनगर
3. हे0का0 जय प्रकाश, का0 केवल कुमार और का0 विनय थाना शक्तिनगर