Sonbhadra News : चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों के सामान पर हाथ किया साफ
ग्राम कुडारी में एक रिटायर्ड टीचर के घर चोरों घर का ताला तोड़कर लाखों का सामान उठा ले गए। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था।

sonbhadra
8:53 AM, December 20, 2025
रविंद्र नाथ पाठक ( संवाददाता)
जुगैल (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुडारी में एक रिटायर्ड टीचर के घर चोरों घर का ताला तोड़कर लाखों का सामान उठा ले गए। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था।
जानकारी के अनुसार कुडारी निवास रिटायर्ड अध्यापक रामनाथ तिवारी पूरे परिवार के साथ किसी कार्य से बाहर गए हुए थे, घर पर कोई नहीं था । घर को सुनसान देखकर के 17 दिसम्बर की रात बाउंड्री पार कर पहले गेट का ताला तोड़ा फिर शटर का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर के गृहस्थी का सारा सामान उठाकर ले गए। रामनाथ तिवारी ने बताया कि वे बैढ़न मध्य प्रदेश गये हुए थे और हमारे लड़के बहु लखनऊ गए थे । घर पर कोई नहीं था । घर के अंदर तीन बक्सा तोड़कर उसमें जो कीमती कपड़े थे सभी ले गए। इसके अलावा एक गैस सिलेंडर, 3 कुंतल लगभग अरहर की दाल, सरसों और बर्तन तक उठा ले गए। उन्होंने बताया कि कुछ टूटे जेवर जो बदलने के लिए रखा गया था वह भी उठा के ले गए । उन्होंने बताया कि घर में लगभग 7 दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। घटना की जानकारी उन्हें पड़ोसियों के माध्यम से फोन पर मिली। पड़ोसियों ने डायल 112 को सूचना दिए । मौके पर आकर पीआरबी 112 की टीम देखकर चले गये। जब वे घर पर आए तो थाने में प्रार्थना पत्र दिए। रिटायर्ड अध्यापक रामनाथ तिवारी का आरोप है कि पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही है और टाल मटोल कर रही है। उन्होंने मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।



