Sonbhadra News : गैंगस्टर के दो आरोपियों क़ो पुलिस ने किया गिरफ्तार
घोरावल कोतवाली पुलिस क्षेत्र के जुड़िया से गैंगस्टर के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.....

sonbhadra
2:57 PM, July 19, 2025
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल । घोरावल कोतवाली पुलिस क्षेत्र के जुड़िया से गैंगस्टर के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि "घोरावल मुक्खा मोड़ के रहने वाले राजकुमार तथा जुड़िया के रहने वाले राजा पूर्व में एक मामले में आरोपित थे। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज था। मामला अबॉर्शन से जुड़ा बताया जा रहा है। इन आरोपितों के विरुद्ध गैंगस्टर ए तहत कार्यवाही की गई है। गैंगस्टर में निरुद्ध इन दोनों आरोपितों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि जुड़िया तिराहे से मामले से जुड़े आरोपित राजा और राजकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।"
गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर घोरावल रामस्वरूप वर्मा, चौकी इंचार्ज घोरावल अजय कुमार श्रीवास्तव मय फोर्स रहे।