Sonbhadra News : फर्जी फास्टैग लगाकर अवैध परिवहन करने वाले वाहन चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अवैध खनन एवं परिवहन करने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन संख्या-UP 64 CT 2189 को चेक किया गया तो उक्त वाहन द्वारा फर्जी फास्टटैग लगाकर अवैध परिवहन करना पाया गया।

sonbhadra
8:02 PM, September 17, 2025
शान्तनु कुमार
सोनभद्र । रणधीर कुमार मिश्रा एवं खनन अधिकारी के नेतृत्व में अवैध खनन एवं परिवहन करने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन संख्या-UP 64 CT 2189 को चेक किया गया तो उक्त वाहन द्वारा फर्जी फास्टटैग लगाकर अवैध परिवहन करना पाया गया। चेकिंग के दौरान वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था। वाहन को अभिरक्षा में लेते हुए खनन अधिकारी द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-956/25 धारा 303(2), 317(2), 318(4), 336(3), 340(2) बीएनएस एवं धारा 3(1)58/72(6) उ0प्र0 उपखनिज परिहार नियमावली, 4/21 खान व खनिज अधि0 व 3 सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति निवरण अधि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया। उक्त मुकदमें से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त/चालक चन्द्रशेखर पुत्र सुभाष निवासी ग्राम मलेवर मोहल्ला मलेवरिया थाना नौगढ़ जनपद चंदौली उम्र करीब 23 वर्ष को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा बुधवार को रोडबेज बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया।