Sonbhadra News : भतीजे के हत्या का आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त तलवार बरामद
भतीजे की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने वाला अभियुक्त मय आला कत्ल रक्तरंजित तलवार सहित गिरफ्तार

sonbhadra
6:59 PM, October 21, 2025
भतीजे की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने वाला अभियुक्त मय आला कत्ल रक्तरंजित तलवार सहित गिरफ्तार
दुद्धी, सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के नेतृत्व दुद्धी पुलिस द्वारा हत्या के अभियुक्त को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। वादी पच्चू सिंह खरवार पुत्र बुद्धू राम निवासी नगवां थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र द्वारा दिए गए लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0-264/2025, धारा 103(1), 352, 351(3) भारतीय न्याय संहिता (BNS) पंजीकृत किया गया।वादी द्वारा बताया गया कि उसके पुत्र जीत सिंह की हत्या उसके ही चाचा छोटू उर्फ छट्ठू पुत्र बुद्धू राम निवासी नगवां (किरकिरीया टोला) द्वारा पुरानी रंजिश के कारण धारदार हथियार से गर्दन पर प्रहार कर कर दी गई। बीच-बचाव करने पहुँचे परिजनों के साथ गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी देते हुए अभियुक्त घटना स्थल से फरार हो गया था।दुद्धी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को केवल 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर आला कत्ल रक्तरंजित तलवार भी बरामद की गई है। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई पूर्ण कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु मा0 न्यायालय को प्रेषित किया जा रहा हैं।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 स्वतंत्र कुमार सिंह, व0उ0नि0 सुरेश चन्द्र द्विवेदी, उ0नि0 हरिकेश आजाद, चौकी प्रभारी अमवार, हे0का0 सीता राम, हे0का0 राजेश सिंह,का0 आनन्द यादव थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र शामिल रहे।