Sonbhadra News : बिना फार्मर रजिस्ट्री नहीं मिलेगा पीएम सम्मान निधि, अब तक सिर्फ 53 फीसदी किसानों ने दिखाई रूचि
फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसानों को पीएम सम्मान निधि नहीं मिलेगा। जिले के 215005 किसानों में से 114404 का ही फार्मर रजिस्ट्री हुआ है जबकि अब तक 100601 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री नहीं हुआ है..

sonbhadra
11:49 PM, November 17, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसानों को पीएम सम्मान निधि नहीं मिलेगा। जिले के 215005 किसानों में से 114404 का ही फार्मर रजिस्ट्री हुआ है जबकि अब तक 100601 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री नहीं हुआ है। पीएम सम्मान निधि की 21 वीं किस्त के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना जरूरी है। अभी तक जिले के 53.21 फ़ीसदी किसानों का ही फार्मर रजिस्ट्री हुआ है। किसानों की सभी जमीनों का ब्योरा एक जगह करके एक आईडी नंबर बनाया जा रहा है। कम्प्यूटर पर आईडी नंबर डालते ही किसान के सभी जमीनों का आंकड़ा सामने होगा। इसके लिए किसानों का फार्मर रजिस्ट्री किया जा रहा है।
फार्मर रजिस्ट्री होने से किसानों को जरूरत पड़ने पर विभिन्न नंबरों का खसरा, खतौनी बार-बार नहीं निकालना पड़ेगा। किसानों को बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने को तहसील से खसरा-खतौनी निकालना पड़ता है। लेकिन फार्मर रजिस्ट्री होने के बाद इससे निजात मिलेगी। फार्मर रजिस्ट्री करने को किसानों, कृषि विभाग के कर्मियों को लगाया गया है। किसान खुद सहज जन सेवा केन्द्र पर जाकर भी फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं, लेकिन जिले में फार्मर रजिस्ट्री की रफ्तार काफी सुस्त है। कुल 215005 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री होना है, लेकिन अभी तक मात्र 53 प्रतिशत किसानों का ही फार्मर रजिस्ट्री हुआ है। अभी तक 100601 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री नहीं हुआ है। ऐसे किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 21 वीं किस्त नहीं मिलेगी।
वहीं उप कृषि निदेशक वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि "शासन ने निर्देशित किया है कि फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसानों को इस बार पीएम सम्मान निधि नहीं दी जायेगी। किसानों की सुविधा के लिए फार्मर रजिस्ट्री किया जा रहा है। बार-बार निर्देश के बाद भी किसान फार्मर रजिस्ट्री कराने में रूचि नहीं ले रहे हैं। इससे जिले में अब-तक महज 53.21 फीसदी किसानों का ही फार्मर रजिस्ट्री हुआ है। शासन ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वालें किसानों को पीएम सम्मान निधि की 21 वीं किस्त से वंचित करने का निर्देश दिया है। वहीं किसान अपना फार्मर आईडी ग्राम पंचायत स्तर पर तैनात पंचायत सहायक, व जन सेवा केन्द्र व कैम्प या स्वयं (upfr.agristack.gov.in) से भी करा सकते है। फार्मर रजिस्ट्री कराने हेतु अपना आधार, मोबाईल नम्बर जो आधार में लिंक हो एवं खतौनी की छाया प्रति लेकर अपने ग्राम में आयोजित कैम्प में अपना निःशुल्क फार्मर आईडी अवश्य बनवा लें।"



