Sonbhadra News : समूह की महिलाओं के हाँथ से बनी तिरंगा राखी से सजेगी पीएम, सीएम व सेनाध्यक्ष की कलाई
राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़़ी स्वयं सहायता समूह की महलाओं के हाथों बनाई गई तिरंगा राखी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी गई। राखी भेजे जाने से...

sonbhadra
11:39 PM, August 5, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• डॉक के जरिये भेजा गया तिरंगा राखी
सोनभद्र । राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़़ी स्वयं सहायता समूह की महलाओं के हाथों बनाई गई तिरंगा राखी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी गई। राखी भेजे जाने से पहले उपायुक्त स्वतः रोजगार सरिता सिंह के साथ समूह की महिलाएं मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी से मिली। सीडीओ ने समूह की महिलाओं का हौसला बढ़ाया। इसके बाद तिरंगा राखी को प्रधानमंत्री मोदी के साथ सीएम योगी, सेनाध्यक्ष को डाक के जरिए भेजा गया साथ ही शुभ कामना संदेश भी समूह की बहनों ने भेजा है। समूह की बहनों ने उनके दीर्घायु होने की कामना की।
उपायुक्त स्वतः रोजगार सरिता सिंह ने बताया कि "बुधवार को पुलिस लाइन, सीआईएसएफ कैम्प में समूह की बहनें अर्धसैनिक बल के जवानों को राखी बांधेंगी। उन्होंने बताया कि संस्कार प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ, अशोक आजीविका स्वयं सहायता समूह समेत 20 समूह की कुल 150 बहनें अपने हाथों से राखी बना रही हैं।"