Sonbhadra news : विषाख्त पदार्थ सेवन करने से वृद्ध महिला हुई अचेत
55 वर्षीय महिला विषैला पदार्थ का सेवन करने से अचेतावस्था में पड़ी रही घंटों इंतजार के बाद ऐम्बुलेंस से आसपास के लोगों ने चोपन अस्पताल में भेजवाया ।

sonbhadra
11:30 PM, August 6, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र)- स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला चढाई टावर के पास शाम छः बजे एक लगभग 55 वर्षीय महिला विषैला पदार्थ का सेवन करने से अचेतावस्था में पड़ी रही घंटों इंतजार के बाद ऐम्बुलेंस से आसपास के लोगों ने चोपन अस्पताल में भेजवाया ।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम लगभग छः बजे स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला चढाई टावर के पास की निवासी शांति उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र विपत किसी कारणवश नाराज होकर विषैला पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे 55 वर्षीय महिला अचेतावस्था में हो गया वहीं स्वजनों ने ऐम्बुलेंस से महिला को चोपन अस्पताल ले जाया गया।