Sonbhadra News : छात्रों के भविष्य से खिलावाड़, स्कूल समय में मदाड़ी का खेल देख रहे अध्यापक व छात्र
विकास खंड चोपन के ग्राम कोटा के टोला बसुधा पूर्वी में संचालित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल में अध्ययन के समय पर स्कूल परिसर के बाहर एकत्रित होकर मादाड़ी द्वारा दिखाए जा रहे जादू के....

मदाड़ी का खेल देखते छात्र व अध्यापक.....
sonbhadra
5:26 PM, November 5, 2025
एम0 शर्मा (संवाददाता)
डाला । विकास खंड चोपन के ग्राम कोटा के टोला बसुधा पूर्वी में संचालित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल में अध्ययन के समय पर स्कूल परिसर के बाहर एकत्रित होकर मादाड़ी द्वारा दिखाए जा रहे जादू के खेल को देखते हुए दिखे, वहीं साथ में अध्यापक भी जादू के खेल के मनोरंजन का लुप्त लेते हुए मौजूद रहे। जिसको लेकर लोगों में चर्चा, शिक्षा विभाग के नियमावली के साथ खिलवाड़ अध्यापक की लापरवाही भी सामने आई।
मिली जानकारी के मुताबिक विकास खण्ड चोपन के अंतर्गत ग्राम कोटा के टोला बसुधा पुर्वी में संचालित प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक और पढ़ने वाले बच्चे स्कूल के अध्ययन समय पर बैग लेकर बीते मंगलवार की सुबह लगभग 10.17 बजे प्राथमिक विद्यालय परिसर के बाहर निकल कर सभी स्कूली बच्चे मादाड़ी द्वारा दिखाए जा रहे जादू का खेल को देखने बाहर निकल कर देखने लगे जहा साथ में मौजूद अध्यापक भी बच्चों को पढ़न पाठन का कार्य छोड़ कर जादू के खेल के मनोरंजन को देखने में व्यस्त हो गए।
शिक्षा विभाग के नियमावली के साथ खिलवाड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आते ही अध्यापक पर विद्यालय के बच्चों के अध्ययन समय पर परिसर के बाहर जादू का खेल दिखाने की लापरवाही को लेकर लोगों में चर्चा होने लगी है।
इस संबंध में एबीएसए चोपन लोकेश मिश्रा से उक्त मामले की जानकारी लेने के लिए मोबाइल पर प्रयास किया पर संपर्क नहीं हो सका।



