Sonbhadra News : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जोरमा पहाड़ी पर भव्य मेले का हुआ आयोजन
प्रत्येक वर्ष जोरमा पहाड़ी पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेले का आयोजन होता है

सोनभद्र
6:35 PM, November 5, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरमा पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक दिवसीय अखण्ड भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रति वर्ष यहां भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया जाता हैं।
पांच सौ फीट ऊंची पहाड़ी पर बने मंदिर पर बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं का आना सुबह से सुरु हो गया था।
यहाँ ऊंची पहाड़ी पर मन्दिर व चारों तरफ जंगल होने के कारण यहाँ का दृश्य काफी खूबसूरत लगता है। आस्था के साथ-साथ लोग खुबसूरती के नजारे का भी खुब आन्द लेते नजर आ रहे थे।
वहीं मन्दिर परिसर में सत्यनारायण भगवान का कथा सुनने के लिए महिला पुरुष की सुबह से लोगों का भीड़ लगा हुआ था।
लोगों का मानना है कि जोरमा पहाड़ी पर स्थित जोरमा बाबा की पूजा अर्चना करते हैं तो उनकी मनोकामना पूर्ण होती हैं ।यही कारण है कि पूर्णिमा के दिन आस- पास गांव के साथ -साथ झारखंड छत्तीसगढ़ से भी लोग आते हैं।
वहीं पहाड़ी के नीचे लगे मेले का आनंद लेने के लिए बच्चों की सुबह से भीड उमड़ पड़ी। मेले में तरह तरह की मिठाइयां, बच्चों के खिलौने ,खोमचे वालों की खास भीड़ थी।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए विन्ढमगंज पुलिस मौजूद रही।



