Sonbhadra News : खेल मैदान की मांग को लेकर खिलाडियों ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन
एक तरफ जहाँ सदर विधायक भूपेश चौबे क्रिकेट के साथ-साथ पारम्परिक खेलों को बचाने के प्रयास में लगे हुए हैं वहीं दुसरी तरफ उनके विधानसभा क्षेत्र के खेल प्रेमी युवा एक खेल मैदान की मांग को लेकर प्रदर्शन...

sonbhadra
7:27 PM, January 7, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । एक तरफ जहाँ सदर विधायक भूपेश चौबे क्रिकेट के साथ-साथ पारम्परिक खेलों को बचाने के प्रयास में लगे हुए हैं वहीं दुसरी तरफ उनके विधानसभा क्षेत्र के खेल प्रेमी युवा एक खेल मैदान की मांग को लेकर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। आज सदर विकास खंड क्षेत्र के बुड़हर के दर्जनों खेल प्रेमी युवाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच ग्राम सभा की खाली पड़ी भूमि पर खेल मैदान बनाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे श्रीराम उर्फ़ टनटन गुरु ने बताया कि "ग्राम सभा बुड़हर में खेल मैदान न होने के कारण युवाओं की प्रतिभाएं धूमिल हो रही। उन्होंने बताया कि उचित और सुव्यवस्थित खेल मैदान न होने के कारण क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो सहित कई ऐसे खेल है जिनकी प्रतिभाएं खेल मैदान के अभाव में मायूस हो रही है। उचित खेल मैदान नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को खेलने के लिए कभी खेतों का तो कभी मोहल्ले की गलियों का सहारा लेना पड़ता है। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षो से सुरक्षित और सुव्यवस्थित खेल मैदान के लिए सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं, परंतु अभी तक कार्यवाही नहीं हुई जबकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेल प्रतिभाओं को निखारने, सवारने व प्रदर्शित करने हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से खेलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।"
इस दौरान पप्पू विश्वकर्मा, शनि कुमार, जय प्रकाश, अमित बियार, अभिषेक पटेल, सुरज, नीरज कुमार वर्मा, पंकज वर्मा, धीरज वर्मा, जितेंद्र बियार, अर्पित, अंकित तथा सुनील सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।



