Sonbhadra News : पौधरोपण अभियान को झटका, बिना रोपे ही सूख गए सैकड़ों पौधे
धरा को हरा-भरा करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा हर साल पौधारोपण अभियान युद्धस्तर पर चलाया जाता है, लेकिन यह अभियान कागजों तक ही सिमटकर रह जाता है। सरकारी महकमों के अफसर ही इसे पलीता लगा रहे....

sonbhadra
10:19 PM, August 1, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । धरा को हरा-भरा करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा हर साल पौधारोपण अभियान युद्धस्तर पर चलाया जाता है, लेकिन यह अभियान कागजों तक ही सिमटकर रह जाता है। सरकारी महकमों के अफसर ही इसे पलीता लगा रहे हैं। रॉबर्ट्सगंज कस्बा स्थित के बिजली विभाग कार्यालय में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पौधे रोपित करने के लिए यहां पौधे मंगाए गए, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि इन पौधों को रोपित करने के बजाय एक ओर रख दिया गया और यह पौधे रखे-रखे सूख गए, लेकिन इनकी सुध नहीं ली गई।
बताते चलें कि नौ जुलाई को पूरे प्रदेश में विशेष पौधरोपण अभियान चलाया गया था। इसके तहत दावे किए जा रहे हैं कि हरियाली ही हरियाली होगी। पर्यावरण को संतुलित करने के लिए सरकारी विभाग भी अपने-अपने लक्ष्य के अनुरूप पौधे रोपित कराने का कार्य कर रहे हैं। इस अभियान में 9 जुलाई को सर्वाधिक 1.58 करोड़ पौधे लगाकर सोनभद्र यूपी में पहले पायदान पर काबिज था। जिले में वन विभाग के चार खंडों ने 86.99 लाख पौधे रोपे तो अन्य 23 विभागों की मदद से 71.88 लाख पौधे रोपे गए थे। वहीं जिले के बिजली विभाग में भी पौधे रोपित करने के लिए मंगाए गए, लेकिन लापरवाही का आलम यह है कि इसमें कई पौधे पूरी तरह से सूख चुके हैं, वहीं कई में पौधों का अस्तित्व ही खत्म हो गया है। अब उसके जगह केवल मिट्टी ही बची रह गई है, जिसे फेंककर कागजों पर अपने हिस्से का पौधरोपण दिखा दिया गया है।
वहीं इस संबंध में ज़ब बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो वह कार्यालय में नहीं मिले, वहाँ मौजूद कर्मचारी ने बताया कि साहब किसी निरीक्षण में गए हैं।
वहीं इस संबंध में डीएफओ रॉबर्ट्सगंज आशुतोष जायसवाल ने बताया कि "वन महोत्सव के तहत जिले को 1.54 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य मिला था, जिसके सापेक्ष 1.58 करोड़ पौधे रोपे गए हैं। संबंधित विभागों को नर्सरियों से पौधे दिए जा चुके हैं। पौधरोपण के साथ सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संबंधित विभाग की है। सभी पौधों की जियो टैगिंग भी कराई जा रही है।"