Sonbhadra News : पिकअप और ऑटो की सीधी टक्कर, चार महिलाओं समेत आठ लोग घायल, 4 रेफर
गौरघट्टी गांव के समीप उस समय भयानक घटना घटित हो गईं जब पिकअप और जुगैल थाने की तरफ जा रही ऑटो की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गईं।

दुर्घटना में क्षतिग्रस्त ऑटो
sonbhadra
4:16 PM, April 16, 2025
घनश्याम पांडेय/रविन्द्र पाठक (संवाददाता)
जुगैल (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के गौरघट्टी गांव के समीप उस समय भयानक घटना घटित हो गईं जब पिकअप और जुगैल थाने की तरफ जा रही ऑटो की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गईं। घटना में चार महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए। जिसके बाद आनन-फ़ानन में घायलों को सीएचसी चोपन भेजा गया। जहां पर तैनात डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज़ के बाद 3 घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों ने बताया की पिकअप चालक नशे में धूत था जिस वजह से घटना घटित हुई।
1-सीताराम पुत्र रामप्यारे उम्र 16 वर्ष 2-बुलेंदर पुत्र रामप्यारे उम्र 21 वर्ष 3-रीता पत्नी गुरुदेव उम्र 18 वर्ष सभी निवासीगण प॔चपेड़िया थाना जुगैल4- विनोद कुमार पुत्र सुक्खु प्रसाद उम्र 19 वर्ष 5-बालमुकुंद पुत्र बुझावन उम्र 30 वर्ष सभी निवासीगण भीतरी थाना जुगल 6-मुन्नी देवी पत्नी प्रेमलाल केवट उम्र 30 वर्ष 7-प्रेमलाल पुत्र गुलाब केवट उम्र32 8-जीरा देवी पत्नी पटवारी उम्र 45 वर्ष सभी निवासीगण अलउर थाना चोपन घटना का स्थान गौरघटी थाना जुगैल समय करीब 12:00 बजे एंबुलेंस से सीएससी चोपन भिजवाया गया इलाज जारी है। पुलिस ने ऑटो और पिकअप को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गईं है। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर फैज ने बताया कि पिकअप और ऑटो की टक्कर से आठ लोग घायल हुए थे जिन्हें प्राथमिक इलाज के लिए चोपन अस्पताल में लाया गया। चार की हालत गंभीर है जिनका प्राथमिक इलाज करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाकी चार की हालत समान थी उनका उपचार करके घर के लिए छुट्टी दे दिया गया।