Sonbhadra News : कोहरे व सर्द हवा से काँपे लोग, बदली 8वीं तक के विद्यालयों की टाइमिंग, आदेश जारी
जिले में कोहरे और सर्दी के बढ़ते प्रकोप के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। कक्षा एक से 8वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल सुबह दस बजे से खुलेंगेऔर दोपहर तीन बजे तक संचालित होंगी। अब....

sonbhadra
8:59 PM, December 19, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिले में कोहरे और सर्दी के बढ़ते प्रकोप के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। कक्षा एक से 8वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल सुबह दस बजे से खुलेंगेऔर दोपहर तीन बजे तक संचालित होंगी। अब तक परिषदीय स्कूलों का संचालन सुबह नौ से तीन बजे तक हो रहा था। सर्दी बढ़ने व घने कोहरे में बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत आने पर मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पांडेय ने डीएम को संबोधित ज्ञापन बीएसए को सौंपा था। उन्हें ज्ञापन देकर स्कूलों में समय परिवर्तित करने की मांग की थी। इसके बाद डीएम बी0एन0 सिंह ने आज ठंड व कोहरे को देखते हुए सभी बोर्ड के स्कूलों का समय सुबह दस बजे से तीन बजे तक करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुला आनन्द पाण्डेय ने आदेश जारी करते हुए कहा कि "ठंड और कोहरे को देखते हुए कक्षा एक से 8वीं तक के सभी बोर्डों (बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई व आईसीएसई) के विद्यालयों का संचालन सुबह 10 बजे से तीन बजे तक किया जाएगा। जिसका कड़ाई से पालन कराया जायेगा।"



