Shahjahanpur breaking news : पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 2 की मौत एक घायल
अमावस्या के दिन अमित कुमार अपनी मां, पत्नी के साथ बाइक लेकर बंडा के सुनासर नाथ मंदिर गए थे। लौटते समय हादसा हुआ।

shahjahanpur
9:51 PM, December 19, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
बंडा शाहजहांपुर।
--बंडा थाना क्षेत्र के गांव आलमपुर पिपरिया में पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर
--- खुटार के गांव इटौआ निवासी अमित कुमार की मौके पर मौत, जिला अस्पताल में मां ने तोड़ा दम, पत्नी का चल रहा इलाज
--- अमित कुमार कस्बा बंडा के गांव सैदापुर से नौ माह पूर्व खुटार के गांव इटौआ में आये थे रहने।
-- माना जा रहा है कि शुक्रवार को अमावस्या के दिन अमित कुमार अपनी मां, पत्नी के साथ बाइक लेकर बंडा के सुनासर नाथ मंदिर गए थे। लौटते समय हुआ हादसा



