Sonbhadra News : राजस्थानी गरबा में जमकर झूमे लोग
रविवार की देर रात हर्षोल्लास के साथ मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा और रानी सती दादी भक्त महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थानी गरबा नाइट कार्यक्रम का आयोजन डीआर ड्रीम्स में हुआ। जिसमें....

sonbhadra
10:44 PM, October 6, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• पारंपरिक वेशभूषा में राजस्थानी गरबा खेलते नजर आए महिलाएं और पुरुष
• विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को किया गया सम्मानित
सोनभद्र। रविवार की देर रात हर्षोल्लास के साथ मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा और रानी सती दादी भक्त महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थानी गरबा नाइट कार्यक्रम का आयोजन डीआर ड्रीम्स में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सीडीओ जागृति अवस्थी ने मां दुर्गा के तस्वीर पर माल्यार्पण और पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में संस्कार, आत्मविश्वास एवं सामाजिक मूल्यों का विकास होते हैं।
वहीं आयोजकों ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने और कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के अलावा कई लोगों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में महिलाओं और पुरुषों ने जमकर ठुमके लगाए।
इस अवसर पर विशेष आकर्षण के रूप में महिलाओं और बच्चियों ने देवी मां के नौ रूपों का मनोहारी मंचन किया, जिसने सभी का मन मोह लिया। इस प्रस्तुति के माध्यम से नवरात्रि के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को जीवंत किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण पर भी विशेष बल दिया गया।
वहीं कार्यक्रम की अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन ही हमारे संस्कृति धर्म को जिंदा रखे हुए है। जिससे हमारे आनी वाली पीढ़ियों को को धर्म संस्कृति को जानने का मौका मिलता है। उन्होने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए।
इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला की शाखाध्यक्ष रितु जालान, रानी सती दादी भक्त महिला मंडल की अध्यक्ष अनीता थर्ड, प्रांतीय संयोजक अंकिता केजरीवाल, रंजना अग्रवाल, शिला जैन, दीप्ति केडिया, डॉ0 वीणा सिंह, डॉ0 नेहा सिंह, डॉ0 शालिनी, डॉ0 अखिलेश पटेल, डॉ0 शालिनी सिंह, श्वेता केशरी, शालिनी केसरी, श्वेता केसरी (पूजा), बिना, शालू केसरी, प्रीति केसरी के अलावा अन्य महिला और पुरुषों ने रंग-बिरंगे परिधानों और आकर्षक डांडिया स्टिक के साथ गरबा एवं डांडिया नृत्य पेशकर सभी का मन मोह लिया। जिससे तालियों की गड़गड़ाहट और ढोल की थाप से गूंज उठा।
इस मौके पर महिला थानाध्यक्ष सविता सरोज, रमेश सिंह, रामेश्वर जैन, राजकुमार अग्रवाल, रवि थर्ड, अजीत जायसवाल, रवि केजरीवाल, राजेश केशरी आदि मौजूद रहे।