Sonbhadra news : अधूरे सड़क निर्माण से नाराज ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, निमार्ण को पूर्ण कराने की मांग
समस्या से जूझ रहे हैं लोगों ने विरोध प्रदर्शन के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकर्षित करवाते हुए सड़क निर्माण की मांग उठाई।

sonbhadra
8:20 PM, October 7, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) विकास खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत पनारी के टोला परासपानी में सन् 2013 में शुरू किया गया सड़क निर्माण कार्य अधूरा है समस्या से जूझ रहे हैं लोगों ने विरोध प्रदर्शन के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकर्षित करवाते हुए सड़क निर्माण की मांग उठाई।
वहीं मंगलवार को पनारी ग्राम पंचायत के टोला परासपानी में राम कुमार पुत्र बंधु गोंड के घर से शंकर के घर तक लगभग साढ़े तीन किलोमीटर की सड़क का निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सन् 2013 मे शुरू करवाया गया और जिसको कार्यदाई ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण हेतु गिट्टी डालकर अधूरा छोड़कर दिया गया जिसके कारण स्कूली बच्चों सहित स्थानीय ग्रामीणों व राहगीरों को आवागमन करने में परेशानी होती है ।
वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क निर्माण पूर्ण करवायें जाने की मांग को अधिकारी समेत कई बार जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई हमारी समस्या सुनने वाला नहीं है जिसके कारण हम सभी ग्रामीण नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय जी का ध्यान आकर्षित करवाते रहे हैं और जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु मांग कर रहे हैं ताकि सड़क जल्द से जल्द बन सकें।
इस दौरान दिनेश यादव ,सन्तोष गुप्ता ,कमला प्रसाद गुप्ता, शिवकुमार, विद्यावती देवी, प्याशंकर, गीता कुमारी, अनीता देवी, प्रहलाद, मोती, विश्वनाथ, सीराम, बहादुर, नन्दलाल, रीता, रीना देवी, गीता देवी, प्रियांशु, लीलावती देवी, रामअधार,सुन्दरी देवी,मुन्नी देवी, सन्तोष यादव, आदि लोग मौजूद रहे।