Sonbhadra News : बस पर लगे झंडे को लेकर भड़के लोग, पाकिस्तानी झंडा लगाने का आरोप
चोपन थाना क्षेत्र के जवारीडांड में बीती रात स्थानीय लोगों ने दो प्राइवेट बसों को रोक दिया। स्थानीय लोगों का आरोप था कि बसों पर पाकिस्तान का झंडा लगा है।

sonbhadra
10:51 AM, December 19, 2025
एम शर्मा/घनश्याम पाण्डेय (संवाददाता)
० झारखंड से अजमेर जा रही थी बस
० मामला बढ़ता देख चालक ने दोनों बसों से उतारा झंडा
डाला (सोनभद्र) । चोपन थाना क्षेत्र के जवारीडांड में बीती रात स्थानीय लोगों ने दो प्राइवेट बसों को रोक दिया। स्थानीय लोगों का आरोप था कि बसों पर पाकिस्तान का झंडा लगा है। लोगों ने पहले यात्रियों से झंडे के विषय में पूछा तो किसी ने कोई जबाब नहीं दिया।
बाद में लोगों ने बस चालक से पूछा कि बसों के ऊपर पाकिस्तान का झंडा क्यों लगा है। लोगों की दलील थी कि भारत में रहकर पाकिस्तान का झंडा क्यों लगाया जा रहा है, यह कत्तई बर्दाश नहीं किया जायेगा। पूछे जाने पर बस चालक ने बताया कि बस छत्तीसगढ़ राज्य से पंजीकृत है और वह झारखंड से रिजर्व बुकिंग लेकर अजमेर में आयोजित 814वें उर्स मुबारक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे है । झंडे को लेकर मामला बढ़ता देख चालक ने दोनों बसों पर लगे झंडे को बस से उतरवा दिया। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ और दोनों बस वहां से रवाना हुए।



