Sonbhadra News : कोई भी गरीब, असहाय व्यक्ति ठण्ड में खुले में सोता हुआ मिले, तो उसे रैन बसेरें की देें सूचना- जिलाधिकारी
रेलवे स्टेशन व प्रमुख चौराहों आदि स्थलों पर रैन बसेरा स्थापित है, के सम्बन्ध में जानकारी के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थल के पास होर्डिंग लगायी जाये और उसका प्रचार प्रसार किया जाये।

sonbhadra
6:18 PM, December 19, 2025
• समस्त उप जिलाधिकारी रात्रि में भ्रमण कर अलाव व रैन बसेरे का करें निरीक्षण- जिलाधिकारी
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन व प्रमुख चौराहों आदि स्थलों पर रैन बसेरा स्थापित है, के सम्बन्ध में जानकारी के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थल के पास होर्डिंग लगायी जाये और उसका प्रचार प्रसार किया जाये। जिससे जरूरतमंद लोगों को रैन बसेरे की जानकारी मिल सकें। उन्होने कहा कि रैन बसेरों की सूचना गूगल मैप पर भी डाली जाये जिससे लोगों को आश्रय स्थल की जानकारी आसानी से मिल सके। जिलाधिकारी ने के निर्देश के क्रम में कल राचि में आश्रय स्थल एवं चौराहों पर पहुँचकर अलाव व्यवस्था का निरीक्षण सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी द्वारा गया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ठण्ड के दृष्टिगत चिन्हित स्थानों पर अलाव जलता रहे, ठण्ड के दौरान कोई भी गरीब, असहाय व्यक्ति सड़क के किनारे खुले में न सोने पाये, यदि कोई व्यक्ति खुले में सोता हुआ पाया जाये तो उसे रैन बसेरा में भेजवाया जाये। उन्होंने बताया कि जनपद में 179 अलाव हेतु चिन्हित स्थल एवं 11 रैन बसेरा बनाये गये है। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत रात्रिकाल में भ्रमण कर अलाव का निरीक्षण करते रहे एवं गरीब, असहाय को कम्बल का वितरण भी करायें। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा कि रात्रिकाल में कोई भी गरीब एवं असहाय व्यक्ति आये तो उसे जनपद में स्थापित रैन बसेरा की सूचना अवश्य दें, जिससे वहां रैन बसेरा में पहुँचकर ठण्ड से बच सके।



