Sonbhadra News: त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक
आगामी दशहरा, दुर्गा पूजा व प्रतिमा विसर्जन को लेकर पीस कमेटी की बैठक घोरावल कोतवाली मे हुई।एसडीएम राजेश कुमार की मौजूदगी मे दुर्गा पूजा समिति तथा रामलीला समिति के आयोजको को बैठक कर उचित निर्देश दिए गए

sonbhadra
7:21 PM, October 3, 2024
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल। बृहस्पतिवार को घोरावल कोतवाली मे पुलिस एवं प्रशासन ने पीस कमेटी की बैठक रखी। दुर्गा पूजा समिति, रामलीला समिति के साथ एसडीएम व कोतवाल ने शांति समिति की बैठक की। बैठक मे उपजिलाधिकारी घोरावल राजेश कुमार सिंह ने शासनादेश का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा पंडाल तथा रामलीला समितियां सुरक्षा के सभी इंतजाम अपनाए। और भक्ति एवं शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने की अपील भी की। उन्होंने दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान सावधानी बरतने तथा किसी भी तरह के उत्तेजक नारे एवं अश्लील गीतो से आगाह किया। उक्त अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्य, इंस्पेक्टर कमलेश पाल, कस्बा चौकी इंचार्ज अजय श्रीवास्तव, नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव, पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार, राकेश कुमार, रमेश पांडेय, अशोक अग्रहरि आदि लोग उपस्थित रहे।