Sonbhadra News: दुर्गा पूजा दशहरा के मद्देनजर पीस कमेटी की हुई बैठक
घोरावल कोतवाली मे पीस कमेटी की बैठक आने वाले त्योहारों को लेकर कोतवाली निरीक्षक की अगुवाई मे हुई। जिसमें दुर्गा पूजा समिति, रामलीला कमेटी से जुड़े हुए लोग मौजूद रहे। उन्हें उचित दिशा निर्देश दिया गया

sonbhadra
6:20 PM, September 26, 2024
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल। दुर्गा पूजा, नवरात्रि, दशहरा त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने को लेकर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने आयोजकों को बताया कि आयोजन हेतु नियमानुसार अनुमति तहसील कार्यालय घोरावल से प्राप्त कर लें। किसी नई परंपरा को प्रारंभ न किया जाए। अश्लील गाने, डांस आदि न कराया जाए एवं अनुचित नारेबाजी भी न हो। आगजनी से बचाव हेतु पर्याप्त इंतजाम किए जाए। बताया गया की सुरक्षा की दृष्टि से पंडाल में बालू से भरी बोरिया, पानी से भरे ड्रम भी होने चाहिए। और 20 वॉलिंटियर की मौजूदगी होनी चाहिए। पंडाल में एक निश्चित कम से कम डेसिबल मे भक्ति गीत का संचार होना चाहिए। विसर्जन के दौरान सावधानी रखने व विसर्जन स्थल पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, स्थानीय तैराक, गोताखोर आदि की व्यवस्था जरूरी है। किसी भी घटना के होने पर पुलिस प्रशासन को तुरंत अवगत कराए। इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर शमशेर सिंह, चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह, अजय श्रीवास्तव, नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव, पूजा समिति से जुड़े अशोक कुमार अग्रहरी, राकेश कुमार उमर, कृष्ण कुमार किसानु, सोनू आदि लोग उपस्थित रहे।